रायसेन के छोटे से गांव की बेटी ने 20 हजार फीट ऊंची यूनम पीक पर फहराया तिरंगा
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन। सलामतपुर से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित छोटे से गांव सेमरी की बेटी ने हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्र में माउंट यूनम पीक पर तिरंगा फहराकर जिले का नाम रोशन किया है, सेमरी निवासी आजाद सिंह यादव की बेटी अंजना यादव ने हिंदुस्तान एडवेंचर फाउंडेशन द्वारा लांघने वाली अंजना यादव कबड्डी, सॉफ्ट बॉल, हैंड बॉल की भी बेहतरीन खिलाड़ी हैं, इन खेलों में राज्य स्तर पर खेल चुकी हैं. अंजना यादव भोपाल के एक निजी कॉलेज से बी टेक कर रही हैं, अंजना का कहना है कि लक्ष्य चाहे जो भी हो उसको भेदने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की ज़रूरत होती है, इसमें यह मायने नहीं रखता कि लक्ष्य को भेदने वाला स्त्री है या पुरुष, अंजना के इस साहसी कार्य की सराहना पूरे जिले में की जा रही है, जिला प्रशासन सहित हर व्यक्ति अंजना की कामयाबी पर बधाई दे रहा है. 10 से 17 अगस्त तक चले इस अभियान में 13 सदस्य शामिल थे, लेकिन इनमें से दस सदस्य ही पीक तक पहुंच सके, अंजना ने फोन पर बताया कि कठिन चढ़ाई के साथ तेज हवा और मौसम की खराबी के कारण तीन सदस्यों का स्वास्थ खराब हो गया था, उन्होंने 10 अगस्त से चढ़ाई शुरू की और 15 अगस्त को पीक पर पहुंचकर आजादी की 75वी वर्षगांठ मनाते हुए वहां तिरंगा फहराया. अंजना इससे पहले जून माह में भी 16 हजार 365 फीट की ऊंचाई पर चढ़ाई कर चुकी हैं, बर्फीली पहाड़ियों और चट्टानों का सीना चीरते हुए ऊंचे पहाड़ों पर पहुंचना काफी चुनौती पूर्ण अनुभव रहा हैं.