माता मंदिर के पास हुआ मेले का आयोजन, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3396081-thumbnail-3x2-img.jpg)
छतरपुर। जिला मुख्यालय से करीब-करीब 90 दूर स्थित अबार माता मंदिर लोक संस्कृति श्रृद्धा आस्था का केन्द्र है. सागर से शाहगढ़ की ओर और छतरपुर-टीकमगढ़ से घुवारा होते सड़क मार्ग से पहुंच सकते हैं. अबार मेला वैसाख सुदी पूर्णिमा से शुरु होता है और नौ दिन तक चलता है. यहां लोग मुख्यत: संतान प्राप्ति की मुराद लेकर आते हैं.