ETV Bharat / state

भोपाल का 5वां रेलवे स्टेशन तैयार, इन ट्रेनों का होगा हाल्ट, इंजन बदलने की नहीं होगी जरूरत - BHOPAL 5TH RAILWAY STATION

भोपाल को निशातपुरा के रूप में 5वां रेलवे स्टेशन जल्द मिलने वाला है. यहां मालवा एक्सप्रेस सहित कई अन्य गाड़ियों का हाल्ट रखा जायेगा.

Bhopal 5th Railway Station Nishatpura
भोपाल का 5वां रेलवे स्टेशन निशातपुरा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 8, 2025, 8:22 PM IST

भोपाल: राजधानी में अब तक 4 रेलवे स्टेशन हैं. इनमें रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और मिसरोद रेलवे स्टेशन शामिल हैं. लेकिन जल्द ही शहरवासियों को एक और रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. राजधानी का 5वां रेलवे स्टेशन निशातपुरा बनकर तैयार हो गया है. अब इसमें फिनिशिंग समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. हालांकि इसका शुभारंभ कब से होगा, इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि पहले निशातपुरा में ट्रेनों का हाल्ट लेना पड़ेगा. जब निश्चित हो जाएगा, कि यहां कौन-कौन सी ट्रेन रुकेंगी. इसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा.

मालवा एक्सप्रेस का निशातपुरा में होगा हाल्ट

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन तक जाती है, जहां उसके बाद इंजन की दिशा बदलनी पड़ती है. इससे जहां आधे से एक घंटे का समय बर्बाद होता है, वहीं दो लाइनों को इंगेज रखना पड़ता है. अब इस परेशानी को खत्म करने के लिए मालवा एक्सप्रेस को संत हिरदाराम नगर से भोपाल के बजाय निशातपुरा होते हुए सीधे विदिशा लाइन से निकालने की योजना तैयार की गई है. इससे भोपाल स्टेशन पर दबाव कम हो सकेगा. इस बदलाव से भोपाल के यात्री संत हिरदाराम नगर अथवा निशातपुरा स्टेशन से सवार हो सकेंगे और वहीं उतर सकेंगे. मालवा एक्सप्रेस के संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा और बीना स्टेशनों पर आने-जाने का समय भी बदला जाएगा.

Bhopal 5th Railway Station Nishatpura
भोपाल का 5वां रेलवे स्टेशन निशातपुरा (ETV Bharat)

इन ट्रेनों को भी निशातपुरा में मिल सकता है हाल्ट

भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि "महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा लेकर चलाने की तैयारी की जा रही है. ट्रेन को नए रूट से चलाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.

Nishatpura railway station
मालवा एक्सप्रेस का निशातपुरा में होगा हाल्ट (ETV Bharat)

इसके साथ ही इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस एवं इंदौर-हवड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस को भी भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा से चलाया जा सकता है. साथ ही इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, डॉ. आम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन, भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद, इंदौर-बरेली-इंदौर, इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस को भी निशातपुरा में हाल्ट मिल सकता है."

निशातपुरा में हाल्ट मिलने से नहीं बदलना पड़ेगा इंजन

भोपाल स्टेशन आने वाली मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन ऐसी हैं, जिनके स्टापेज भोपाल में हैं. वापस प्रस्थान करने के लिए भोपाल स्टेशन में इन ट्रेनों का इंजन बदलना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगता है. यदि इन ट्रेनों का हाल्ट भोपाल में खत्म कर निशातपुरा तक सीमित किया जाता है, तो इनके इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी. इससे उन्हें सीधे इंदौर, उज्जैन और रतलाम की तरफ रवाना करना आसान हो जाएगा.

एमएसजी - 3 कैटेगिरी का बनाया जा रहा स्टेशन

भोपाल डीआरएम ने बताया कि "निशातपुरा रेलवे स्टेशन का एनएसजी थ्री श्रेणी का बताया जा रहा है. इसमें अधिक यात्री सुविधाएं होंगी. इसलिए स्टेशन के निर्माण में देरी हो रही है. यहां पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ कवर एरिया को भी बढ़ाया जा रहा है. हालांकि निशातपुरा स्टेशन को 2017 से पहले सी कैटेगरी में रखा गया था. स्टेशनों के वर्गीकरण के मानदंडों को नवंबर 2017 से संशोधित किया गया है. बता दें कि एनएसजी थ्री के मापदंड के अनुसार स्टेशन से 20 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये की आय अपेक्षित होती है."

भोपाल: राजधानी में अब तक 4 रेलवे स्टेशन हैं. इनमें रानी कमलापति, भोपाल, संत हिरदाराम नगर और मिसरोद रेलवे स्टेशन शामिल हैं. लेकिन जल्द ही शहरवासियों को एक और रेलवे स्टेशन की सौगात मिलने वाली है. राजधानी का 5वां रेलवे स्टेशन निशातपुरा बनकर तैयार हो गया है. अब इसमें फिनिशिंग समेत अन्य काम किए जा रहे हैं. हालांकि इसका शुभारंभ कब से होगा, इसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि पहले निशातपुरा में ट्रेनों का हाल्ट लेना पड़ेगा. जब निश्चित हो जाएगा, कि यहां कौन-कौन सी ट्रेन रुकेंगी. इसके बाद इसे शुरू कर दिया जाएगा.

मालवा एक्सप्रेस का निशातपुरा में होगा हाल्ट

भोपाल रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि मालवा एक्सप्रेस भोपाल स्टेशन तक जाती है, जहां उसके बाद इंजन की दिशा बदलनी पड़ती है. इससे जहां आधे से एक घंटे का समय बर्बाद होता है, वहीं दो लाइनों को इंगेज रखना पड़ता है. अब इस परेशानी को खत्म करने के लिए मालवा एक्सप्रेस को संत हिरदाराम नगर से भोपाल के बजाय निशातपुरा होते हुए सीधे विदिशा लाइन से निकालने की योजना तैयार की गई है. इससे भोपाल स्टेशन पर दबाव कम हो सकेगा. इस बदलाव से भोपाल के यात्री संत हिरदाराम नगर अथवा निशातपुरा स्टेशन से सवार हो सकेंगे और वहीं उतर सकेंगे. मालवा एक्सप्रेस के संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा और बीना स्टेशनों पर आने-जाने का समय भी बदला जाएगा.

Bhopal 5th Railway Station Nishatpura
भोपाल का 5वां रेलवे स्टेशन निशातपुरा (ETV Bharat)

इन ट्रेनों को भी निशातपुरा में मिल सकता है हाल्ट

भोपाल डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने बताया कि "महू-इंदौर-कटरा के बीच चलने वाली मालवा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा लेकर चलाने की तैयारी की जा रही है. ट्रेन को नए रूट से चलाने का प्रस्ताव मंजूरी के लिए रेलवे बोर्ड को भेजा गया है.

Nishatpura railway station
मालवा एक्सप्रेस का निशातपुरा में होगा हाल्ट (ETV Bharat)

इसके साथ ही इंदौर से चलने वाली इंदौर-पटना एक्सप्रेस एवं इंदौर-हवड़ा-शिप्रा एक्सप्रेस को भी भोपाल के बजाय संत हिरदाराम नगर एवं निशातपुरा से चलाया जा सकता है. साथ ही इंदौर-पटना-इंदौर एक्सप्रेस, डॉ. आम्बेडकर नगर-प्रयागराज जंक्शन, भुज-शालीमार-भुज एक्सप्रेस, अहमदाबाद-पटना-अहमदाबाद, इंदौर-बरेली-इंदौर, इंदौर-हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस को भी निशातपुरा में हाल्ट मिल सकता है."

निशातपुरा में हाल्ट मिलने से नहीं बदलना पड़ेगा इंजन

भोपाल स्टेशन आने वाली मालवा और ओवरनाइट एक्सप्रेस समेत 4 ट्रेन ऐसी हैं, जिनके स्टापेज भोपाल में हैं. वापस प्रस्थान करने के लिए भोपाल स्टेशन में इन ट्रेनों का इंजन बदलना पड़ता है, जिससे समय अधिक लगता है. यदि इन ट्रेनों का हाल्ट भोपाल में खत्म कर निशातपुरा तक सीमित किया जाता है, तो इनके इंजन की दिशा नहीं बदलनी पड़ेगी. इससे उन्हें सीधे इंदौर, उज्जैन और रतलाम की तरफ रवाना करना आसान हो जाएगा.

एमएसजी - 3 कैटेगिरी का बनाया जा रहा स्टेशन

भोपाल डीआरएम ने बताया कि "निशातपुरा रेलवे स्टेशन का एनएसजी थ्री श्रेणी का बताया जा रहा है. इसमें अधिक यात्री सुविधाएं होंगी. इसलिए स्टेशन के निर्माण में देरी हो रही है. यहां पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम को अपग्रेड करने के साथ कवर एरिया को भी बढ़ाया जा रहा है. हालांकि निशातपुरा स्टेशन को 2017 से पहले सी कैटेगरी में रखा गया था. स्टेशनों के वर्गीकरण के मानदंडों को नवंबर 2017 से संशोधित किया गया है. बता दें कि एनएसजी थ्री के मापदंड के अनुसार स्टेशन से 20 करोड़ रुपये से लेकर 100 करोड़ रुपये की आय अपेक्षित होती है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.