राजगढ़ मोहनपुरा डेम के 17 गेट में से 8 गेट खोले गए, कुंडालिया डेम में खोले गए 11 में से 10 गेट - rajgarh news
🎬 Watch Now: Feature Video
राजगढ़(Rajgarh)। मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में लगातार हो रही बारिश से मोहनपुरा डेम और कुंडालिया डेम में तेजी से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए प्रशासन ने डेम के 17 गेट में से 8 गेट खोल दिए गए हैं. तो वही कुंडालिया डैम के प्रशासन ने 11 में से 10 गेट खोल दिए, लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से डेम के गेट खोलने पड़े. वही डेम संबंधित आस पास के गांवों में और राजगढ़ के पुराना बस स्टैंड इलाके में भी अलर्ट जारी किया गया है.जिले में एक ही दिन में 141 मिली मीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है, वहीं जिले के जीरापुर क्षेत्र में 216 मिली मीटर सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है .