Ujjain Car Accident: घर में जा घुसी बेकाबू कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत - उज्जैन कार हादसा
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। उज्जैन के नागदा महिदपुर मार्ग पर रूपेटा फाटक के समीप बड़ा हादसा हो गया, जहां तेज गति से जा रही एक बेकाबू कार सड़क किनारे एक घर में जा घुसी. हादसे में कार सवार दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. ग्रामीणों से सूचना मिलते है मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो दबे हुए शवों को निकाला और क्रेन की मदद से कार को निकलवाया. हादसा इतना भीषण था कि घर की दीवार भी बुरी तरह ध्वस्त हो गई, गनीमत रही कि इस घटना में घरवालों को कोई नुकसान नहीं हुआ. महिदपुर थाना पुलिस के अनुसार मृतक रतलाम जिले के आलोट के रहने वाले हैं जो बीती रात सभवतः उज्जैन से घर की ओर जा रहे थे. दोनो के शवों को पीएम के लिए अस्पताल पहुंचाकर परिजनों को सूचित किया गया है, जांच जारी है. (Ujjain Car Accident) (uncontrollable car entered house) (youths died on spot) (MP Ujjain accident)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST