कॉर्बेट में टाइगर फैमिली, चार शावकों के साथ अठखेलियां करती दिखी बाघिन - Ramnagar Corbett Tiger Reserve Director Rahul Kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अक्सर जंगली जानवरों की चहलकदमी देखने को मिलती रहती है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है, उन क्षेत्रों में कॉर्बेट प्रशासन भी नजर बनाए हुए हैं. साथ ही बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े, इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में इन दिनों ढिकाला व झिरना आदि क्षेत्रों में एक बाघिन अपने शावकों के साथ दिखाई दे रही है. इसका वीडियो पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों द्वारा बनाया गया है. वीडियो में बाघिन अपने 4 शावकों के साथ दिखाई दे रही है. वहीं कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक राहुल कुमार ने बताया कि जिन क्षेत्रों में बाघिन अपने शावकों के साथ रहती है, उन क्षेत्रों पर हमारी भी लगातार नजर रहती है. बाघिन गाड़ियों को देखकर अपने शावकों के लिए अनसेफ फील करती है और आक्रामक भी रहती है. साथ ही कॉर्बेट प्रशासन हमेशा सैलानियों की सुरक्षा का भी ध्यान रखता है. बाघिन के साथ शावक देखे जाने के बाद टीम नजर बनाए हुए है. उन्होंने कहा कि बाघिन व शावकों के विचरण में खलल न पड़े इसलिए उस क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियां रोक दी गई हैं.