Singrauli Urea crisis: परेशान किसानों की सरकार से यूरिया देने की मांग, खाद की कमी से बर्बाद हो रही फसल - मप्र सरकार से खाद मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
सिंगरौली जिले में इन दिनों किसानों को यूरिया खाद की कमी से जूझना पड़ रहा है. जिसे लेकर किसानों ने प्रदेश सरकार से पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. किसानों को खाद लेने के लिए कड़ी जद्दोजहद करनी पड़ रही है. 1 बोरी यूरिया खाद के लिए किसान 2 दिन तक लाइन में लग रहे हैं. जिले के खाद केंद्रों पर लंबी-लंबी कतारे लगी हुई हैं. पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद नहीं होने के कारण किसान मायूस हैं. (MP Urea crisis) (Singrauli Urea crisis) (MP Farmers upset due to shortage Urea ) (demand from MP government)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST