Satna current accident: 11 हजार केवी लाइन की चपेट में आए मजदूर, एक की मौत दो घायल, परिजनों ने किया हंगामा - Satna District Hospital
🎬 Watch Now: Feature Video
सतना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के सर्किट हाउस चौक में बन रही 4 मंजिला इमारत में भीषण हादसा हो गया. जहां निर्माणाधीन इमारत में काम कर रहे तीन मजदूर 11 हजार केवी की विद्युत लाइन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में एक मजदूर कमलेश रजक की उपचार के दौरान हुई मौत हो गई, जबकी दो मजदूर धनेंद्र कुमार पटवा, ब्रजराज भाटकर का इलाज जारी है. मौत के बाद परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा किया. मामले को लेकर सीएसपी महेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस मामले की जांच करेगी, अब जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.(Satna current accident) (Satna District Hospital) (Satna circuit house)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST