Trikut ropeway accident: 18 घंटा से आसमान में लटकी हैं 32 जिंदगियां, हेलीकॉप्टर से रेस्क्यू जारी - deoghar trikut pahar
🎬 Watch Now: Feature Video
देवघर। त्रिकुटी पहाड़ के पास बड़ा हादसा हो गया है. एक पर्यटकों की मौत की खबर है. हादसा के बाद वहां रेस्क्यू का काम जारी है. वहां फंसे 32 पर्यटकों को रेस्क्यू कर हेलीकॉप्टर से नीचे उतारने की कोशिश की जा रही है. लेकिन सफलता नहीं मिल रही है. ट्रॉली के काफी नजदीक बड़ी-बड़ी चट्टान हैं. इससे हेलीकॉप्टर को भी उनसे टकराने का खतरा है. सबसे बड़ी परेशानी ट्रॉली में फंसे लोगों की है. हादसे के लगभग 18 घंटा बीत चुके हैं और सभी 32 लोग हवा में लटके हुए हैं. उनके पास न तो खाना है न पानी. ऐसे में यह काफी आवश्यक है कि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षित उतारा जाए. मौके पर एनडीआरएफ की टीम के साथ सेना के जवान और स्थानीय पुलिस बल मौजूद हैं. (Trikoot ropeway accident)