भीख मांगने कटोरा लेकर निकली आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मांगों को लेकर 18 दिनों से चल रही अनिश्चितकालीन हड़ताल
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। जिला मुख्यालय पर पिछले 18 दिनों से लगातार अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने विदिशा की सड़कों पर निकलकर मार्केट में दुकानदारों से भीख मांगी. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ की जिलाध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव का कहना है कि पिछले 18 दिनों से हम अपनी मांगों को लेकर यहां अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं. हम सभी ने आंगनबाड़ी केंद्रों की चाबी भी अपने संबंधित अधिकारियों को वापस सौंप दी है और अपनी वेतन वृद्धि और अन्य जरूरी मांगों को लेकर हम हड़ताल कर रहे हैं. मिथिलेश श्रीवास्तव ने कहा कि शासन-प्रशासन ने अभी तक इस ओर संज्ञान नहीं लिया. लिहाजा पिछले 18 दिनों से हम लोगों की माली हालत देखते ही बनती है. इसी को लेकर आज हम बड़ी संख्या में विदिशा के मार्केट में भीख मांगने को मजबूर हैं, कि शायद सरकार को हम महिला कर्मियों पर रहम आए.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:21 PM IST