रॉयल चोर! महज 20 सेकेंड में बुलेट चोरी कर लेते हैं शातिर बदमाश, डेमो देखकर चकराया पुलिस का सिर, सिर्फ रॉयल एनफील्ड ही चुराते हैं - बुलेट लॉक तोड़ने का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। महाराजपुरा पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है जो सिर्फ रॉयल एनफील्ड की बुलेट चोरी करते हैं. उनके पास से तीन बुलेट बरामद हुई हैं. पूछताछ में चोरों ने बताया कि वह लॉक तोड़ 20 सेकंड में बुलेट चोरी करके ले जाते हैं. पुलिस ने चोर श्याम गुर्जर से थाने में रखी एक पुलिसकर्मी की बुलेट पर लॉक तोड़ने का डेमो कराया, चोर ने एक झटके में ही लॉक तोड़ कर बुलेट स्टार्ट कर दी. यह देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. लॉक तोड़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे कुछ घंटों में ही 4 लाख लोगों ने देख लिया. (Royal thief in gwalior) (Thief broke lock in one stroke) (Breaking lock video viral)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST