Ujjain chain stolen: ग्राहक बनकर ज्वेलरी शॉप पहुंचे बंटी-बबली, शातिराना अंदाज में 2 सेकंड में गायब कर दी चेन - उज्जैन क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। शहर में बंटी और बबली एक्टिव हो गए हैं. थाना महाकाल क्षेत्र में स्थित ज्वेलरी शॉप से एक अज्ञात दंपत्ति ने 70,000 रु कीमत की सोने की चेन (Chain Stolen in Ujjain) पर हाथ साफ कर दिया. दरअसल पटनी बाजार स्थित शांतिलाल मुन्नालाल एंड कंपनी ज्वेलरी की दुकान पर शुक्रवार दोपहर एक दंपत्ति जेवर खरीदने के बहाने पहुंचे, दुकान मालिक जितेश नीमा से कहा कि हमे गिफ्ट में देने के लिए सोने का सेट दिखाओ. दुकानदार को बातों में लगा कर महिला ने हाथ की सफाई दिखाते हुए एक चेन अपने पल्लू में गिरा ली. दंपत्ति काफी देर तक सोने के आभूषण देखते रहे और कुछ देर में आने का बोलकर चले गए. दुकानदार को कुछ जेवर कम होने की शंका हुई तो उन्होंने स्टॉक मिलान किया, CCTV देखा तो चोरी की वारदात सामने आई. इसके बाद शॉप मालिक ने थाना महाकाल में शिकायत दर्ज करवाई है, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दंपत्ति की तलाश शुरू कर दी है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:32 PM IST