ग्वालियर में IIT की तैयारी कर रहे छात्र ने की आत्महत्या, पिता की लाइसेंसी बंदूक से खुद को मारी गोली - ग्वालियर छात्र ने खुद को मारी गोली
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। शहर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र के आदर्श कॉलोनी में रहने वाले एक स्कूली छात्र ने अपने ही पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मृतक 17 वर्षीय राज गुर्जर कक्षा 11वीं का छात्र था और आईआईटी की तैयारी कर रहा था. (Gwalior Student Suicide) आत्महत्या के कारणों का फिलहाल खुलासा नहीं हुआ है. पुलिस को घटनास्थल से न तो मृतक का लैपटॉप मिला है और न ही मोबाइल. पुलिस को कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है. फिलहाल गोला का मंदिर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के भाई ने बताया कि राज पढ़ने में होशियार था, घर में भी कोई दिक्कत नहीं थी. आईआईटी की तैयारी कर रहा था. दो दिन पहले मां से लाइब्रेरी जाने की बात कह रहा था. बुधवार सुबह तकरीबन साढ़े नौ बजे राज के कमरे से परिजनो ने गोली चलने की आवाज सुनी. परिजन राज के कमरे में पहुंचे तो वह मृत अवस्था में खून से लथपथ जमीन पर पड़ा था. घटना की जानकारी परिजनों ने पुलिस को दी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:35 PM IST