Shivpuri नगर निगम के ट्रेचिंग ग्राउंड में 2 दर्जन गायों की मौत, हाईटेंशन लाइन की चपेट में आईं, हिंदू संगठनों में आक्रोश - Shivpuri Municipality Negligence
🎬 Watch Now: Feature Video
शिवपुरी। नगर पालिका की लापरवाही के कारण से 4 दिनों में 2 दर्जन से भी अधिक गाय काल के गाल में समा चुकी हैं. बडौदी में स्थित निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में शहर भर का कचरा वाहनों में भरकर पहुंचाया जाता है. जिससे ग्राउंड में कचरे का एक छोटा पहाड़ बन गया है.
कचरे के पहाड़ के ठीक ऊपर से 11 हजार केवी की हाईटेंशन बिजली की लाइन निगली है. बिजली की यह लाइन बीते 4 दिनों से कचरे के ढे़र को छूने लगी थी इसके चलते कचरे के ढेर में करंट फैल गया. जिससे बीते 4 दिनों में करंट की चपेट में आए कई गौवंशों की मौत हो चुकी है. इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने नगर पालिका के अधिकारियों से की लेकिन जिम्मेदारों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया. क्षेत्रीय लोगों की माने तो गौवंशोंं के साथ दर्जनों सुअर भी करंट की चपेट में आकर मर चुके हैं. लोगों की शिकायत के बाद जब सुनवाई नहीं हुई तो क्षेत्रीय लोगों ने मृत गाय के कई वीडियो शिवपुरी नगर पालिका के अधिकारियों को भेजे. जिसके बाद आनन फानन में रात के अंधेरे में मृत गौवंश को डिस्पोज करा दिया. मामले को लेकर नगर पालिका के एसआई योगेश शर्मा का कहना है कि उन्हें टंचिंग ग्राउंड में कुछ गाय की मौत की सूचना मिली थी जिसके बाद मौके पर अमला भेजकर सभी मृत गायों के शवों को डिस्पोज करा दिया गया है. इसके साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड से गुजरने वासे बिजली के तारों को ऊंचा करने के लिए बिजली विभाग के अधिकारियों को भी पत्र लिखा गया है. वहीं इस पूरे मामले इस मामले में नगर पालिका की उपाध्यक्ष सरोज राम जी व्यास का कहना है कि, इतनी संख्या में गायों की मौत होना गंभीर मामला है. उन्होंने मांग की है कि मामले में दोषी लोगों पर कार्रवाई होनी चाहिए, इसके लिए वे नगरपालिका के सीनियर अधिकारियों से मिलेंगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST