गांव के लोगों ने की रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग..तो माइनिंग इंस्पेक्टर ने ग्रामीणों को धमकाया, वीडियो वायरल - narmada river illegal mining
🎬 Watch Now: Feature Video
सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में माइनिंग इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी ने ग्रामीणों को धमकाया है. (Sehore Mining Inspector Viral video) इस धमकी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ग्रामीणों में भय का माहौल है. वे कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम शिवराज के गृह जिले में नर्मदा नदी में अवैध उत्खनन और परिवहन लगातार किया जा रहा है. नर्मदा नदी से अवैध रूप से दूसरे जिलों में ले जाई जा रही है, लेकिन खनिज विभाग जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बने हुए हैं. कार्रवाई के नाम पर बस खाना पूर्ति कर रहे हैं. अवैध खनन को रोकने के लिए गांव के लोग माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इस बात से नाराज इंस्पेक्टर संतोष सूर्यवंशी ने शिकायत कर्ताओं को ही धमकाना शुरू कर दिया. उन्हें गिरफ्तार किए जाने के की बात कहने लगे. अब माइनिंग विभाग के इंस्पेक्टर ग्रामीणों को जेल में बन्द करने की धमकी देते नजर आ रहे हैं. ग्रामीण मुख्यमंत्री से कार्रवाई मांग कर रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST