Satpura Tiger Reserve सड़क पर आराम फरमाते दिखे 3 बाघ,पर्यटक ने कैमरे में कैद किया रोमांच से भर देने वाला सीन - नर्मदापुरम लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
नर्मदापुरम। सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के मढ़ई पर्यटन स्थल पर पर्यटकों को एक साथ 3 बाघ दिखाई दिये, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 3 बाघ कच्ची सड़क पर आराम फरमा रहे हैं. वहीं कुछ देर बाद 1 बाघ अपने से नजदीक खड़े पर्यटकों की जिप्सी के पास आने लगता है, जिससे घबराकर जिप्सी चालक अपने वाहनों को पीछे धकेलने लगते हैं. हालांकि इस दौरान बाघ आसपास की झाड़ियों में छुप जाता है, वहीं दो बाघ सड़क पर बैठे रहते हैं. बाघ देखकर पर्यटक भी रोमांचित हो उठे. इस पूरे मामले में देखें तो सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में पर्यटकों को बड़े नजदीक से बाघ दिखाने के नियमों की अनदेखी हो रही है. रिजर्व के नियम के अनुसार उचित दूरी से ही वन्य प्राणियों को देखा जा सकता है, इसके अलावा वाहनों को एक स्थान पर खड़ा करके वन्य प्राणियों को नहीं निहार सकते, लेकिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में यहां के कर्मचारी और अधिकारी बड़े नजदीक से बाघों को दिखाते हैं और पाठकों को उनके पास तक ले जाते हैं. जिससे कभी भी गंभीर चूक हो सकती है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST