Ujjain railway station को FSSAI ने 'ईट राइट स्टेशन' के तहत दी 5 Star रेटिंग, प्रमाण पत्र जारी - Eat Right Station Mp
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के उज्जैन रेल्वे स्टेशन को ईट राइट स्टेशन के तहत 5 STAR रेटिंग मिली है. प्रमाणन भारतीय खाद्य सुरक्षा व मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) द्वारा घोषित किया गया है. यह प्रमाणन 15 नवंबर, 2024 तक मान्य रहेगा ईट राइट स्टेशन प्रमाणन लेने वाला उज्जैन रेलवे स्टेशन रतलाम मंडल का पहला रेल्वे स्टेशन बना जिसे 5 स्टार रेटिंग प्रदान की गई है. उज्जैन स्टेशन पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणन के लिए कई पहलुओं की जांच की गई. इसके आधार पर उज्जैन स्टेशन को भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा स्टेशन को यह प्रमाण पत्र प्रदान किया गया है.रेलवे पीआरओ खेमराज मीना ने जानकारी देते हुए बताया कि, ईट राइट एक ऐसा अभियान है जिसमें सभी को सुरक्षित और स्वस्थ भोजन सुनिश्चित कर देश की खाद्य प्रणाली को बदलना उद्देश्य है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST