Baba Politics in MP: इमरती देवी ने पंडोखर सरकार से पूछा चुनाव हराने वाले का नाम, बाबा का जवाब सुनकर सब हैरान - Pandokhar Sarkar Gwalior
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। मध्य प्रदेश में आगामी समय में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर एक बार फिर बाबा पॉलिटिक्स चर्चाओं में है. चुनाव पास आते ही अब नेताओं का बाबाओं के धाम पर तांता लगने लगा है. पर्ची पर लोगों का भविष्य लिखने के लिए प्रसिद्ध पंडोखर सरकार के दरबार में सिंधिया समर्थक और पूर्व मंत्री इमरती देवी पहुंची है. जब पूर्व मंत्री इमरती देवी ने बाबा से चुनाव हराने का बाले का नाम पूछा तो पंडोखर सरकार ने जवाब में कहा कि वर्तमान में आप जिस पार्टी में है उसी के एक नेता ने आप को चुनाव हरवाया है. इसके साथ ही पंडोखर सरकार ने कहा नाम नहीं बताऊंगा लेकिन आप ही की पार्टी के व्यक्ति ने चुनाव आपको हरवाया था.पंडोखर सरकार ने कहा कि, बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टी आपकी हैं. दोनों की जनता आप पर भरोसा करती है, इसलिए हारने के बाद भी अध्यक्ष और उपाध्यक्ष आपने अपने बनाए. इसके साथ आगे पंडोखर सरकार ने कहा कि, इमरती देवी के दूसरे सवाल कि उनकी नातिन 3 साल की है बोल नहीं पाती है. जवान दी गई है, अब नातिन बोलेगी धाम पर लाएं. गौरतलब है कि, ग्वालियर में प्रसिद्ध कथा वाचक जया किशोरी की कथा में चल रही है. इसमें विशेष आमंत्रण पर पंडोखर सरकार ने अपना दरबार लगाया था.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST