रंजिशन सरसों की खड़ी फसल पर छिड़का केमिकल, 4 बीघा की फसल नष्ट, किसान ने दर्ज कराई शिकायत - Morena Sarso Ki fasal
🎬 Watch Now: Feature Video
मुरैना। आपने चम्बल अंचल में खून का बदला खून..और मारपीट का बदला मारपीट से लेने की कहानियां तो बहुत सुनी होंगी, लेकिन फसल नष्ट करने का मामला पहली बार सामने आया है. जिले के जेवरा खेड़ा गांव में रंजिशन पौने 4 बीघा में खड़ी सरसो की फसल पर केमिकल का छिड़काव कर नष्ट कर दिया. किसान ने स्टेशन रोड थाने में पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस के मुताबिक विकास शर्मा ने थाने पहुंचकर एक शिकायती आवेदन दिया है. इसमें उसने बताया है कि, सरसों की फसल में फूल आने लगा था. तभी किसी ने रंजिशन उसकी फसल पर केमिकल का छिड़काव कर दिया. पीड़ित किसान ने गांव के ही रामनिवास, विजय और दिलीप पर फसल नष्ट करने का आरोप लगाया है. जिनसे किसान का पुराना विवाद चला आ रहा है. पुलिस ने शिकायती आवेदन पर कार्रवाई करते हुए राजस्व विभाग के मौजा पटवारी और आरआई से फसल नुकसान का आंकलन कर उसके नष्ट होने के कारणों का पता लगाने के लिए कहा है. जांच में जो तथ्य सामने आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST