Bharat Jodo Yatra MP: यात्रा प्रभारी शोभा ओझा से खास बात, जानें क्या है राहुल गांधी की फिटनेस का राज - एमपी राहुल गांधी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मध्यप्रदेश में प्रवेश करने जा रही है. इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी 2000 किलोमीटर से ज्यादा का सफर कर चुके हैं. वह लगभग 25 किलोमीटर प्रतिदिन चल रहे हैं. राहुल गांधी की फिटनेस को लेकर भी चर्चाएं हो रही हैं. माना जा रहा है कि, राहुल गांधी अच्छे रनर हैं इसलिए वे प्रतिदिन कई किलोमीटर का सफर आसानी से कर पा रहे हैं. मध्यप्रदेश में भारत जोड़ो यात्रा की यात्रा प्रभारी और कांग्रेस नेता शोभा ओझा के मुताबिक राहुल गांधी फिटनेस के प्रति शुरू से सजग थे. वह दिल्ली में जब रहते थे तब भी रोज सुबह हर स्थिति में रनिंग करने जाते थे. यही वजह है कि राहुल गांधी प्रतिदिन 25 से 30 किलोमीटर आसानी से चलकर सफलतापूर्वक भारत जोड़ो यात्रा में आगे बढ़ रहे हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:33 PM IST