इंदौर में हुई राष्ट्रीय युवा संसद , प्रधानमंत्री और मंत्रियों की भूमिका में नजर आए छात्र - इंदौर में युवा संसद
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। मंगलवार को इंदौर के शासकीय नवीन विधि महाविद्यालय में यूथ पार्लियामेंट का आयोजन किया गया. (Indore National Youth Parliament) युवा संसद कॉलेज के डिबेट और लिटरेरी क्लब विमर्श द्वारा आयोजित किया जा रहा है. युवा संसद की थीम पर नए भारत की आवाज रखी गई है. इसके अलावा सत्र में समान नागरिक संहिता विषय पर चर्चा की गई. वहीं संसद में प्रश्नकाल का भी आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न दलों के सांसदों ने अपने सवाल रखे और संबंधित मंत्रियों ने उनके जवाब पेश किए. पार्लियामेंट में देशभर के विभिन्न राज्यों से छात्रों ने हिस्सा लिया मुख्य द्वार पर महाराष्ट्र गुजरात हरियाणा मध्य प्रदेश और दिल्ली के छात्र इस युवा संसद में शामिल हुए. नेशनल यूथ पार्लियामेंट में शामिल होने वाले प्रतिभागी प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, स्वास्थ मंत्री ,शिक्षा मंत्री सहित अन्य भूमिका में नजर आए और सदन की कार्यवाही प्रस्तुत की. युवा संसद में ठीक वैसा ही नजारा दिखाई दिया जैसे देश की संसद में नजर आता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:38 PM IST