एमपी में भी मनाई जाती है बरसाने जैसी लट्ठ मार होली, जानिये कहां होती है फूलों की वर्षा
🎬 Watch Now: Feature Video
बुरहानपुर। ऐतिहासिक श्री गोकुलचंद्रमाजी मंदिर (Shri Gokulchandramaji Temple) में 7 दिवसीय होली उत्सव की शुरुआत हो गई. इसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने हिस्सा लिया. कोरोना काल के चलते 2 साल से आयोजन बंद था. पहले दिन बरसाने की तर्ज पर लट्ठमार होली का आयोजन हुआ. इसके बाद एक नन्हे बालक को नटखट कान्हा बनाकर फुलों की होली खेली गई. भजनों, गीतों और अलग-अलग तरह के होली के आयोजन से मंदिर आए लोग झूम उठे. वहीं मंदिर के पूजारी श्रीकृष्ण मुखिया ने कहा कि जहां ठाकुर जी हैं वह ब्रज है. यहां बरसाना की तर्ज पर होली के आयोजन किए जा रहे हैं. (Lathmaar Holi celebrated in Burhanpur) (7 day Holi festival in Burhanpur)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:19 PM IST