महाकाल की नगरी ने पेश की सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल, बजरंगबली के चल समारोह में मुस्लिम भाइयों ने की फूलों की बारिश - उज्जैन में साम्प्रदायिक सौहार्द्र
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। देश भर में धार्मिक सौहार्द बिगड़ने की तस्वीरों के बीच महाकाल की नगरी से खुश कर देने वाली तस्वीर आई है. उज्जैन में हनुमान जयंती पर धूमधाम से हनुमान जी का चल समारोह निकाला गया. जुलूस के महाकालेश्वर मंदिर से निकलते ही मुस्लिम समाज के लोगों ने चल समारोह का भव्य स्वागत कर माहौल बिगाड़ने वालो को शांति का संदेश दिया. चल समारोह में कई तरह की झांकियां सजाई गईं. डीजे और भजनों की धुन पर भगवान हनुमान के भक्त नाचते गाते नजर आए. चल समारोह का स्वागत कर रहे मुस्लिम समाज के फहीम ने कहा कि पिछले 40 सालों से हम चल समारोह का स्वागत कर रहे हैं. आज देश में दोनों वर्गों को एक होने की जरूरत है. (Hanuman jayanti 2022) (Hindu Muslim Unity in Ujjain) (Muslims welcomed hanuman procession) (Mahakal city giving message to society)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST