इंदौर में आग ही आग: कहीं गोडाउन जला तो कहीं क्लीनिक, लाखों का माल जलकर स्वाहा - एमपी हिंदी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। रविवार देर रात शहर में आगजनी की तीन घटनाएं हुई हैं. लसूड़िया थाना क्षेत्र में दवाइयों के गोडाउन में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते पूरा गोडाउन जलकर खाक हो गया. दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. वहीं एरोड्रम थाना क्षेत्र में एक बिल्डिंग में आग लग गई. दमकल विभाग ने तुरंत आगजनी की घटना पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया. वहीं तीसरी घटना छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में हुई. यशवंत प्लाजा में आई केयर सेंटर और डेंटल क्लीनिक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई. आगजनी में दोनों जगह पर रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया. चूंकि रविवार को क्लीनिक और आई केयर सेंटर बंद था जिसके कारण किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई है. (Fire in medicine godown and clinic) (fire cases increase in indore)
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST