जनता सपा से खफा, करेगी दफा, अखिलेश कहेंगे ईवीएम बेवफा : अनुराग ठाकुर - केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तर प्रदेश में तीन चरणों का मतदान सम्पन्न हो चुका है. सत्ताधारी दल भारतीय जनता पार्टी के लिए इस चुनाव में साख बचाने की चुनौती है. पार्टी के केंद्र और राज्य के बड़े नेता चुनाव प्रचार में दिनरात एक किए हुए हैं. वहीं इस चुनाव के लिए पार्टी ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर को सह प्रभारी बनाया है. वह पार्टी के युवा नेता होने के साथ ही प्रखर वक्ता भी हैं. अनुराग ठाकुर हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के बेटे हैं और हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से चौथी बार सांसद चुने गए हैं. वह भाजपा युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. प्रदेश के विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर वह न केवल रणनीति बनाते हैं, बल्कि खुद प्रचार मैदान में भी उतरते हैं. हमने प्रदेश के चुनावों को लेकर उनसे विस्तार से बात की. पेश हैं प्रमुख अंश...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:17 PM IST