ETV Bharat / state

कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस, निशुल्क किया जा रहा लोगों का चेकअप

प्रदेश अलग-अलग जिलों में साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां लोगों के आंखो और बॉडी का चेकअप निशुल्क किया गया.

weekly-traffic-day-was-observed-in-different-districts-of-the-state
कई जिलों में मनाया जा रहा साप्ताहिक यातायात दिवस
author img

By

Published : Jan 13, 2020, 8:36 PM IST

विदिशा। देशभर में इन दिनों पुलिस साप्ताहिक यातायात दिवस मना रहा है. वहीं विदिशा में भी यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थय परीक्षण किया गया.

Traffic police conduct free health test for drivers in Vidisha
विदिशा में यातायात पुलिस ने किया चालकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य परीक्षण में कई वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कई लोगों की आंखें कमजोर पाई गई. ये परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. यातायात पुलिस एएसआई शालिग्राम प्रजापति ने बताया ये कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा.

31st weekly traffic day was also celebrated in Dindori
डिंडोरी में मनाया जा रहा 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस

वहीं डिंडोरी में भी 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां कैम्प लगाकर लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया. जिसमें 250 आटो चालकों की आंखों का और बॉडी का चेकअप किया गया.

विदिशा। देशभर में इन दिनों पुलिस साप्ताहिक यातायात दिवस मना रहा है. वहीं विदिशा में भी यातायात पुलिस ने कई वाहन चालकों का निशुल्क स्वास्थय परीक्षण किया गया.

Traffic police conduct free health test for drivers in Vidisha
विदिशा में यातायात पुलिस ने किया चालकों का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य परीक्षण में कई वाहन चालकों का नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें कई लोगों की आंखें कमजोर पाई गई. ये परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों ने किया. यातायात पुलिस एएसआई शालिग्राम प्रजापति ने बताया ये कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा.

31st weekly traffic day was also celebrated in Dindori
डिंडोरी में मनाया जा रहा 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस

वहीं डिंडोरी में भी 31वां साप्ताहिक यातायात दिवस मनाया गया, जहां कैम्प लगाकर लोगों का निशुल्क चेकअप किया गया. जिसमें 250 आटो चालकों की आंखों का और बॉडी का चेकअप किया गया.

Intro:विदिशा में इन दिनों यातायात पुलिस साप्ताहिक यातायात दिवस मना रही है इसी कड़ी में यातायात पुलिस ने कई बाहन चालको के निशुल्क स्वास्थ परीक्षण करवाये ।


Body:स्वास्थ परीक्षण में कई बाहन चालको का नेत्र परीक्षण किया गया जिसमें कई वाहन चालक के कमजोर आंखे भी पाई गई यह परीक्षण सरकारी अस्पताल के डॉक्टरों द्वारा कराया गया ।


Conclusion:यातायात पुलिस एएसआई शालिग्राम प्रजापति ने बताया यह कार्यक्रम पूरे एक सप्ताह चलेगा हर दिन यातायात पुलिस द्वारा अलग अलग कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं कल यातायात पुलिस ने लोगो को फूल बांटकर यातायात के नियम पालन करने की अपील की थी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.