बेंगलुरु: कर्नाटक के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने नोटिस जारी किया है. उन्हें पार्टी विरोधी रुख अपनाने को लेकर नोटिस जारी किया गया. खबर के मुताबिक बसनगौड़ा पाटिल ने राज्य स्तरीय पार्टी नेताओं के खिलाफ कथित तौर पर टिप्पणी की है.
रविवार को बसनगौड़ा के नाम जारी नोटिस में कहा गया है कि, राज्य स्तरीय पार्टी नेतृत्व के खिलाफ उनके (बसनगौड़ा) निरंतर हमले और पार्टी के निर्देशों की अवहेलना तथा राजनीतिक और सार्वजनिक महत्व के सभी मामलों पर पार्टी के आधिकारिक रुख के विपरीत सार्वजनिक बयानबाजी और रुख अपनाने की खबरें मीडिया के साथ-साथ विभिन्न पार्टी मंचों पर भी आई हैं.
इसमें कहा गया है कि, यह भी बहुत चिंता की बात है कि, अतीत में कई बार कारण बताओ नोटिस जारी किए जाने और अच्छे आचरण के पाटिल के आश्वासन के बावजूद वे अनुशासनहीन रवैया अपना रहे हैं. नोटिस में आगे कहा गया है कि, बसनगौड़ा नोटिस का जवाब दें और यह बताएं कि, उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों नहीं किया जाना चाहिए. पार्टी ने विधायक को नोटिस नोटिस का जवाब देने के लिए 10 दिन का समय दिया है.
वहीं, यतनाल ने एक्स पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, वे बीजेपी अनुशासन समिति के अध्यक्ष द्वारा जारी किए गए नोटिस का जवाब देंगे. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, कर्नाटक में बीजेपी का वर्तमान स्थिति के बारे में तथ्य भी पेश करेंगे. उन्होंने एक्स पोस्ट पर लिखा कि, हिंदुत्व की लड़ाई, भ्रष्टाचार का विरोध, वक्फ से जुड़े मुद्दे और वंशवाद की राजनीति के प्रति उनकी प्रतिबद्धता अटल रहेगी.
I will respond to the notice issued by the BJP Disciplinary Committee Chairman, while also presenting the facts regarding the current state of the BJP in Karnataka. My commitment to the fight for Hindutva, opposition to corruption, Waqf-related issues, and dynasty politics will… https://t.co/i1jk9jsmdO
— Basanagouda R Patil (Yatnal) (@BasanagoudaBJP) December 2, 2024
ये भी पढ़ें: 'लोगों को असुविधा पहुंचाए बिना शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन करें', सुप्रीम कोर्ट ने प्रदर्शनकारी किसानों से कहा