विदिशा। गंजबासौदा में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को मानसिक तनाव से दूर रहने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके चलते हार्टफुलनेस संस्था द्वारा तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इस शिविर में पुलिस अधिकारियों के मानसिक तनाव से दूर रहने का तरीका बताया गया.
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य पुलिसकर्मियों को होने वाले मानसिक तनाव से दूर करना है. शहर में आयोजित इस शिविर में गंजबासौदा पुलिस, सिटी पुलिस के कर्मचारी अधिकारियों सहित अन्य पुलिस थाने में काम करने वाले लोगों ने हिस्सा लिया.