ETV Bharat / state

विदिशा: लटेरी के रुसल्ली साहू गांव में नल जल योजना ठप, पानी के लिए परेशान ग्रामीण - demand to submit memorandum to sdm

विदिशा के लटेरी के ग्राम पंचायत रुसल्ली साहू में पानी की किल्लत को लेकर ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने मांग रखते हुए कहा, क्षेत्र में पानी की भारी परेशानी है और ग्राम रुसल्ली साहू में प्रशासन की नल जल योजना ठप पड़ी है और हैंडपंप खराब हैं.

Villagers struggling with water crisis
जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण
author img

By

Published : Nov 8, 2020, 8:41 PM IST

विदिशा। लटेरी के ग्राम पंचायत रुसल्ली साहू में जल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर लटेरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. ग्रामीण गीताबाई ने बताया कि ग्राम रुसल्ली साहू में लोग बीते दो-तीन माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और उन्हें काफी दूर-दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. ग्राम रुसल्ली साहू की नल जल योजना ठप पड़ी है और हैंडपंप खराब हैं. जिससे लोगों को पीने के लिए नसीब नहीं हो पा रहा है.

जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव जनपद पंचायत के अधिकारी और पीएचई विभाग के अधिकारी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया.

इस मामले में लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मैंने पीएचई अधिकारियों से चर्चा की है. जल्द ही ग्रामीणों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

विदिशा। लटेरी के ग्राम पंचायत रुसल्ली साहू में जल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर लटेरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. ग्रामीण गीताबाई ने बताया कि ग्राम रुसल्ली साहू में लोग बीते दो-तीन माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और उन्हें काफी दूर-दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. ग्राम रुसल्ली साहू की नल जल योजना ठप पड़ी है और हैंडपंप खराब हैं. जिससे लोगों को पीने के लिए नसीब नहीं हो पा रहा है.

जल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव जनपद पंचायत के अधिकारी और पीएचई विभाग के अधिकारी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया.

इस मामले में लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मैंने पीएचई अधिकारियों से चर्चा की है. जल्द ही ग्रामीणों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.