विदिशा। लटेरी के ग्राम पंचायत रुसल्ली साहू में जल संकट गहरा गया है. ग्रामीणों ने पेयजल की समस्या को लेकर लटेरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग की है. ग्रामीण गीताबाई ने बताया कि ग्राम रुसल्ली साहू में लोग बीते दो-तीन माह से पानी की किल्लत से जूझ रहे हैं और उन्हें काफी दूर-दूर से पीने के लिए पानी लाना पड़ता है. ग्राम रुसल्ली साहू की नल जल योजना ठप पड़ी है और हैंडपंप खराब हैं. जिससे लोगों को पीने के लिए नसीब नहीं हो पा रहा है.
ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव जनपद पंचायत के अधिकारी और पीएचई विभाग के अधिकारी इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं. जब ग्रामीणों की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो सैकड़ों ग्रामीण एसडीएम कार्यालय पहुंचे और उन्हें अपनी परेशानी से अवगत कराया.
इस मामले में लटेरी एसडीएम तन्मय वर्मा ने बताया कि पानी की समस्या को लेकर मैंने पीएचई अधिकारियों से चर्चा की है. जल्द ही ग्रामीणों को पानी की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा.