विदिशा। शमशाबाद पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आई. ग्रामीणों ने इकठ्ठा होकर जिला मुख्यालय पर शमशाबाद थाना प्रभारी की शिकायत दर्ज कराई. ग्रामीणों का आरोप है शमशाबाद टीआई राजीव जांगले निर्दोष लोगों को पकड़ कर उन्हें आरोपी बनाते हैं.
ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के बाहर शमशाबाद थाना प्रभारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. लोगों ने एसपी से थाना प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. ग्रामीणों का कहना है थाना प्रभारी आए दिन लोगों से बदसलूकी करता है. बेगुनाहों को पकड़कर झूठे मामले दर्ज करता है.
ग्रामीण गजेंद्र सिंह का कहना है कि 2 दिन पहले उसके घर आए मेहमान को पुलिस उठाकर ले गई. पुलिस ने बिना कोई कारण बताए उन्हें थाने लेकर चली गई. वहीं कांग्रेस नेता राजेश यादव ने भी शमशाबाद थाना प्रभारी को हटाए जाने की मांग की है. कांग्रेसी नेता राजेश यादव ने कहा अगर थाना प्रभारी को शमशाबाद से नहीं हटाया गया तो इसी तरह निर्दोषों को फंसाया जाता रहेगा.