विदिशा। शहर के स्वर्णकार कॉलोनी में रहवासियों ने पुलिस के खिलाफ नाराजगी जाहिर की और मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों को रोककर रहवासियों ने आरोप लगाया कि उनकी कॉलोनी में कई दिनों से एक व्यक्ति वैश्यावृत्ति करवा रहा है, जिसके चलते असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है. जिसका रहवासियों पर बुरा असर पड़ता है, लेकिन कई बार शिकायत करने पर भी पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है.
बड़वानी के सेंधवा में पार्किंग को लेकर प्रशासन सख्त
सेंधवा शहर में ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन, ट्रांसपोर्ट व्यवसाई और प्रशासनिक अमले के बीच एसडीएम कार्यालय में बैठक हुई. विकास कार्यों के साथ फोरलेन रोड निर्माण के चलते पुराने एबी रोड पर दोनों ओर बड़े वाहन खड़े रहते हैं. जिसके चलते पार्किंग को निषेध करते हुए पुराना बस स्टैंड से मद्रास टायर चौराहे तक दिन में किसी भी वाहन के नहीं खड़ा करने का निर्णय लिया गया.