ETV Bharat / state

विदिशा के विकास ने किया कमाल, लगातार 80 घंटे भाषण देकर बनाया विश्व रिकार्ड - continuous speech for 8 hours

विकास पचौरी ने रक्तदान, देहदान और नेत्रदान जैसे विषयों पर लगातार 80 घंटे बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है.

विकास ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया
author img

By

Published : Oct 4, 2019, 1:57 AM IST

विदिशा। शहर के समाजसेवी विकास पचौरी ने लगातार 80 घंटे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने देहदान, रक्तदान, नेत्रदान के विषय पर भाषण दिया, जैसे ही 80 घंटे पूरे हुए तो उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया. रिकॉर्ड बनते ही विकास को बधाई देने बालो का तांता लग गया है.

विकास ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया

विकास ने बताया कि देहदान करवाने से अंतिम संस्कार में लकड़ियों के उपयोग में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा. साथ ही मृत शरीर के ऐसे अंग जो मृत्यु के बाद किसी जरुरतमंद के काम में आकर उसका जीवन आसान बना सकता है, इसलिए लगातार इन विषयों पर बोलकर वे लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

दान मेले के दौरान जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंद लोगों के लिए कपडे, किताबें और ऐसे मेडीकल से संबंधित उपकरण दान देकर उन तक पंहुचाने का काम भी किया गया.

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने देहदान और नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भी भरे. कार्यक्रम के दौरान विकास नें लगातार 80 घंटे बोलकर नेपाल के अनंतराम यति का रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले विकास यह रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर चुके थे.

विदिशा। शहर के समाजसेवी विकास पचौरी ने लगातार 80 घंटे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने देहदान, रक्तदान, नेत्रदान के विषय पर भाषण दिया, जैसे ही 80 घंटे पूरे हुए तो उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया. रिकॉर्ड बनते ही विकास को बधाई देने बालो का तांता लग गया है.

विकास ने अपना नाम इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कराया

विकास ने बताया कि देहदान करवाने से अंतिम संस्कार में लकड़ियों के उपयोग में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा. साथ ही मृत शरीर के ऐसे अंग जो मृत्यु के बाद किसी जरुरतमंद के काम में आकर उसका जीवन आसान बना सकता है, इसलिए लगातार इन विषयों पर बोलकर वे लोगों को जागरुक कर रहे हैं.

दान मेले के दौरान जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंद लोगों के लिए कपडे, किताबें और ऐसे मेडीकल से संबंधित उपकरण दान देकर उन तक पंहुचाने का काम भी किया गया.

वहीं दूसरी तरफ लोगों ने देहदान और नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भी भरे. कार्यक्रम के दौरान विकास नें लगातार 80 घंटे बोलकर नेपाल के अनंतराम यति का रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले विकास यह रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर चुके थे.

Intro:
विदिशा -देहदान रक्तदान नेत्रदान के लिए प्रेरित करने हेतू एक अनूठी पहल
-समाजसेवा के लिए प्रेरित करने बोल रहे थे
-80घंटे लगातार बोल कर रिकार्ड दर्ज क्या
-इंडिया बुक आफ रिकार्ड के 80 घंटे के रिकॉर्ड तोङने का दावा क्या था विकास ने
आज तोड़ा रिकॉर्ड
-बोलने के दौरान देहदान रक्तदान नेत्रदान के लिए लोगों को कर रहे हैं जागरुक
-इसके पहले है रिकार्ड नेपाल के अनंतराम यति के नामBody:विदिशा का एक युवा समाजसेवी विकास पचौरी लोगों में देहदान रक्तदान नेत्रदान के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए अनूठे तरीके से जागरूक कर रहे हैं...30 सितम्बर के दोपहर 12 बजे से लेकर अभी तक लगातार समाजसेवा के क्षेत्र में लगातार बोलकर इंडिया बुक आफ रिकार्ड के 80 घंटे के रिकॉर्ड तोङने का दाबा क्या गुरुबार को देर रात लागातर बोलकर यह रिकॉर्ड बनाया रिकॉर्ड तोड़ते ही विकास को बधाई देने बालो का तांता लग गया

Conclusion:विदिशा के युवा समाजसेवी विकास पचौरी लोगों में देहदान रक्तदान नेत्रदान के लिए जागरुकता के लिए लगातार 80 घंटे बोलकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जेंसे ही 80 घंटे हुए शहर के लोगो का विकास को बधाई देने का हुजूम उमड़ गया
..विकास का उद्देश्य देहदान करवाने का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण का तो है ही जिसमें अंतिम संस्कार में लकङियो के उपयोग में कमी आयेगी तो वंही दूसरी और मृत शरीर के ऐसे अंग जो मृत्यु के बाद किसी और के काम आ सकें इसलिए लोगों को लगातार बोलकर जागरूक कर रहे हैं....विदिशा के जालोरी गार्डन में आयोजित इस खास मेले में आमजनों द्वारा जरुरतमंद लोगों के लिए कपङे किताबें और ऐसे मेडीकल से संबंधित उपकरण जो घर में किसी काम के नहीं रह गये हैं दान देकर जरूरतमंद लोगों तक पंहुचाने का काम भी किया जा रहा है....तो दूसरी और लोग देहदान और नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भर रहे हैं विकास अपने इस अनूठे तरीके से लोगों को जंहा जागरुक कर रहे हैं

वंही इंडिया बुक आफ रिकार्ड के लगातार बोलते हुए नेपाल के अनंतराम यति के नाम को तोङते हुए रिकॉर्ड दर्ज क्या है
प्रदीप जेंन ने बताया लगातार हिंदुस्तान के लोग रिकॉर्ड बनाते आ रहे हैं जल्द ही नीमच से भी आपको रिकॉर्ड बनाने की खबर मिलेगी ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.