विदिशा। शहर के समाजसेवी विकास पचौरी ने लगातार 80 घंटे बोलकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने देहदान, रक्तदान, नेत्रदान के विषय पर भाषण दिया, जैसे ही 80 घंटे पूरे हुए तो उनका नाम इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो गया. रिकॉर्ड बनते ही विकास को बधाई देने बालो का तांता लग गया है.
विकास ने बताया कि देहदान करवाने से अंतिम संस्कार में लकड़ियों के उपयोग में कमी आएगी, जिससे पर्यावरण संरक्षण होगा. साथ ही मृत शरीर के ऐसे अंग जो मृत्यु के बाद किसी जरुरतमंद के काम में आकर उसका जीवन आसान बना सकता है, इसलिए लगातार इन विषयों पर बोलकर वे लोगों को जागरुक कर रहे हैं.
दान मेले के दौरान जालोरी गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में इंडिया बुक आफ रिकार्ड्स के सदस्य भी मौजूद थे. कार्यक्रम के दौरान जरुरतमंद लोगों के लिए कपडे, किताबें और ऐसे मेडीकल से संबंधित उपकरण दान देकर उन तक पंहुचाने का काम भी किया गया.
वहीं दूसरी तरफ लोगों ने देहदान और नेत्रदान के लिए संकल्प पत्र भी भरे. कार्यक्रम के दौरान विकास नें लगातार 80 घंटे बोलकर नेपाल के अनंतराम यति का रिकार्ड तोड़ा है. इससे पहले विकास यह रिकॉर्ड तोड़ने का दावा कर चुके थे.