विदिशा। जिले के गंज बासौदा में एक बार फिर सरकारी सिस्टम को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय में एक गर्भवती महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया है. महिला के पति प्रदीप ठाकुर ने बताया कि उसकी पत्नी का इलाज अस्पताल में पदस्थ महिला एवं प्रसूति विशेषज्ञ डॉक्टर लीना शर्मा कर रही थीं. प्रसूता को रात में डिलीवरी के लिए अस्पताल लाया गया था. जहां सुनीता नागेश ने चेकअप के बाद महिला को विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां वह टॉयलेट के लिए गईं और वहीं उसकी डिलीवरी हो गई.
परिजनों ने लगाए अस्पताल प्रबंधन पर आरोप: यह पूरा मामला गंजबासौदा के शासकीय राजीव गांधी जन चिकित्सालय का है. गंजबासौदा के वार्ड क्र. 7 निवासी गर्भवती महिला ने अस्पताल के टॉयलेट में बच्चे को जन्म दिया. प्रसूता के पति ने अस्पताल प्रबंधन पर आरोप लगाते हुए कहा कि ड्यूटी डॉक्टर और नर्स के द्वारा ठीक तरीके से चेकअप नहीं किया गया और विदिशा जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.
सतना स्टेशन परिसर में महिला ने दिया बच्चे को जन्म, जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ
अस्पताल प्रभारी ने की जांच कराने की बात: वहीं इस मामले में राजीव गांधी जन चिकित्सालय के प्रभारी डॉ. प्रमोद दीवान ने इस मामले पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि महिला की डिलीवरी होना था, मुझे डॉ. सुनीता नागेश ने बताया कि महिला के परिजन चाहते है कि उसे रेफर कर दिया जाए. जिसके बाद महिला को जिला अस्पताल में रेफर कर दिया. वॉशरूम जाने के दौरान डिलीवरी के गई. उन्होंने कहा कि ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस दिया जाएगा और मामले की जांच की जाएगी.
Vidisha Toilet Delivery, Baby birth in Hospital Toilet, Family Allegations to Hospital Management