विदिशा। लॉकडाउन 2.0 का आज दूसरा दिन है और आज पुलिस के तेवर सख्त नजर आए. पुलिस ने शहर को छावनी में तब्दील कर दिया. पहली बार पूरा शहर लॉकडाउन नजर आया, लोगों से घरों में ही रहने की अपील की गई है. शहर भर में पुलिस की अलग-अलग टुकड़ियों को अलग-अलग इलाकों में लगाया गया. पुलिस के आलाधिकारियों ने भी पुलिस को शक्ति से पालन करने और करवाने के निर्देश दिए हैं. जिन इलाकों में कोरोना के मरीज मिले हैं, उन्हें पूरी तरह सील रखा गया है. उन इलाकों में न किसी को जाने न ही किसी को आने की अनुमति दी गई.
इतना ही नहीं बल्कि शहर की तंग गलियों में भी पुलिस ने बेरिकेट्स लगाकर उन्हें पूरी तरह से बंद कर दिया है. विदिशा के मुख्य बाजारों में से माधवगंज, तिलक चौक पर पुलिस के कई जवान तैनात किए गए, जिले की सीमाओं पर भी बेरिकेट्स लगाकर वन वे रोड बना दिया गया है, बाहर से आने-जाने वाली गाड़ियों को शहर के अंदर अनुमति नहीं दी गई है. शहर के बायपास रोड पर किसानों की ट्रॉलियों को राहत दी गई है.
लॉकडाउन का पालन जिले के कुरवाई, गंजबासौदा, शमसाबाद, सिरोंज में पूरी तरह से किया गया. विदिशा के रेड जोन में आने के बाद अब जिला प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता, इसलिए शक्ति और बढ़ा दी गई है. विदिशा सीएसपी विकास पांडे ने कहा कि शहर के कुछ इलाके पूरी तरह सील हैं. इन्हें किसी भी हालात में इलाकों से बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जा रही है.