ETV Bharat / state

कोरोना रिकवरी के मामले में पहले पायदान पर विदिशा, गंजबासौदा में सबसे ज्यादा मृत्यु दर - गंजबासौदा

विदिशा जिला कोरोना रिकवरी के मामले में प्रदेश में सबसे अव्वल है, लेकिन विदिशा जिले की गंजबासौदा तहसील कोरोना मृत्यु दर के मामले में सबसे आगे है.

Vidisha tops in corona recovery in Madhya Pradesh
विदिशा जिला अस्पताल
author img

By

Published : Nov 5, 2020, 3:56 PM IST

विदिशा। कोरोना महामारी अब लगभग हर गांव हर शहर तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट भले आई हो, लेकिन पहले से संक्रमित हुए मरीज और रिकवर हुए मरीजों में इसका असर देखने को मिलने लगा है. विदिशा जिले में कोरोना के दुष्प्रभावों की बात करें, तो यहां मृत्यु दर में गंजबासौदा सबसे आगे है, यहां कोरोना संक्रमित 366 मरीजों में से 12 की मौत हो चुकी है. वहीं विदिशा में 1,173 मरीजों में से 28 की मृत्यु हुई है. जिले में औसत मृत्यु दर 4.42 फीसदी है.

Vidisha tops in corona recovery in Madhya Pradesh
कोविड केयर सेंटर

जिले में कोरोना से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से तहसील गंजबासौदा में 28, सिरोंज में 12 और ग्यारसपुर में 1 मौत शामिल है. कुरवाई नटेरन और लटेरी तहसील में अब तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि कुरवाई में 147, नटेरन में 101, लटेरी में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में स्वस्थ होने की दर प्रदेश की औसत दर से अधिक है.

Vidisha tops in corona recovery in Madhya Pradesh
कोरोना का इलाज

जिले की औसत दर की अगर बात की जाए तो 92.67 पर पहुंच गई. स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक 98 फीसदी कुरवाई में और सबसे कम 90 फीसदी विदिशा में है. इसके अलावा गंजबासौदा में 95 फीसदी, ग्यारसपुर में 97 फीसदी और लटेरी में 95 फीसदी जबकी नटेरन तहसील में 92 सीट और सिरोंज में 96 फ़ीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,155 पर पहुंच गई है. इनमें सबसे अधिक 1,173 मरीज विदिशा में हैं. इसके अलावा गंजबासौदा में 366, ग्यारसपुर में 56, कुरवाई में 147, लटेरी में 53, नटेरन में 93 और सिरोंज में 243 मरीज अब तक मिल चुके हैं.

विदिशा। कोरोना महामारी अब लगभग हर गांव हर शहर तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट भले आई हो, लेकिन पहले से संक्रमित हुए मरीज और रिकवर हुए मरीजों में इसका असर देखने को मिलने लगा है. विदिशा जिले में कोरोना के दुष्प्रभावों की बात करें, तो यहां मृत्यु दर में गंजबासौदा सबसे आगे है, यहां कोरोना संक्रमित 366 मरीजों में से 12 की मौत हो चुकी है. वहीं विदिशा में 1,173 मरीजों में से 28 की मृत्यु हुई है. जिले में औसत मृत्यु दर 4.42 फीसदी है.

Vidisha tops in corona recovery in Madhya Pradesh
कोविड केयर सेंटर

जिले में कोरोना से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से तहसील गंजबासौदा में 28, सिरोंज में 12 और ग्यारसपुर में 1 मौत शामिल है. कुरवाई नटेरन और लटेरी तहसील में अब तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि कुरवाई में 147, नटेरन में 101, लटेरी में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में स्वस्थ होने की दर प्रदेश की औसत दर से अधिक है.

Vidisha tops in corona recovery in Madhya Pradesh
कोरोना का इलाज

जिले की औसत दर की अगर बात की जाए तो 92.67 पर पहुंच गई. स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक 98 फीसदी कुरवाई में और सबसे कम 90 फीसदी विदिशा में है. इसके अलावा गंजबासौदा में 95 फीसदी, ग्यारसपुर में 97 फीसदी और लटेरी में 95 फीसदी जबकी नटेरन तहसील में 92 सीट और सिरोंज में 96 फ़ीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.

जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,155 पर पहुंच गई है. इनमें सबसे अधिक 1,173 मरीज विदिशा में हैं. इसके अलावा गंजबासौदा में 366, ग्यारसपुर में 56, कुरवाई में 147, लटेरी में 53, नटेरन में 93 और सिरोंज में 243 मरीज अब तक मिल चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.