विदिशा। कोरोना महामारी अब लगभग हर गांव हर शहर तक पहुंच गई है. कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट भले आई हो, लेकिन पहले से संक्रमित हुए मरीज और रिकवर हुए मरीजों में इसका असर देखने को मिलने लगा है. विदिशा जिले में कोरोना के दुष्प्रभावों की बात करें, तो यहां मृत्यु दर में गंजबासौदा सबसे आगे है, यहां कोरोना संक्रमित 366 मरीजों में से 12 की मौत हो चुकी है. वहीं विदिशा में 1,173 मरीजों में से 28 की मृत्यु हुई है. जिले में औसत मृत्यु दर 4.42 फीसदी है.
जिले में कोरोना से अब तक 48 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से तहसील गंजबासौदा में 28, सिरोंज में 12 और ग्यारसपुर में 1 मौत शामिल है. कुरवाई नटेरन और लटेरी तहसील में अब तक मौत का कोई भी मामला सामने नहीं आया है. जबकि कुरवाई में 147, नटेरन में 101, लटेरी में 56 कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े बताते हैं कि जिले में स्वस्थ होने की दर प्रदेश की औसत दर से अधिक है.
जिले की औसत दर की अगर बात की जाए तो 92.67 पर पहुंच गई. स्वस्थ होने की दर सबसे अधिक 98 फीसदी कुरवाई में और सबसे कम 90 फीसदी विदिशा में है. इसके अलावा गंजबासौदा में 95 फीसदी, ग्यारसपुर में 97 फीसदी और लटेरी में 95 फीसदी जबकी नटेरन तहसील में 92 सीट और सिरोंज में 96 फ़ीसदी मरीज स्वस्थ हो चुके हैं.
जिले में कोरोना के कुल मरीजों की संख्या 2,155 पर पहुंच गई है. इनमें सबसे अधिक 1,173 मरीज विदिशा में हैं. इसके अलावा गंजबासौदा में 366, ग्यारसपुर में 56, कुरवाई में 147, लटेरी में 53, नटेरन में 93 और सिरोंज में 243 मरीज अब तक मिल चुके हैं.