ETV Bharat / state

SDRF और होमगार्ड जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग, बाढ़ से निपटने के सिखाए जा रहे गुर - Training will be given for a week

विदिशा में बेतवा नदी घाट पर SDRF, होमगार्ड के जवानों को बाढ़ की स्थिति में निपटने की ट्रेनिंग दी जा रही है. यह ट्रेनिंग करीब एक हफ्ते तक दी जाएगी.

soldiers are being trained to deal with flood
जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 12:23 PM IST

विदिशा। विदिशा की बेतवा नदी घाट पर एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवानों का प्रतिदिन अभ्यास कार्यक्रम चल रहा है. इस अभ्यास में जवानों को आपातकालीन समय में बाढ़ आने के समय किस तरह लोगों की जान बचाना है इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है.

soldiers are being trained to deal with flood
जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग

10 से 15 जून के बीच मानसून आने वाला है, जिससे पहले जवानों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है. कई जवानों को नोकाएं चलवाई जा रही हैं तो कहीं अधिक पानी होने पर लोगों की कैसे जान बचाई जाए या अचानक निचली बस्तियों में अगर पानी जाता है उन बस्तियों से लोगों को कैंसे बाहर निकाला जाए, इस तरह की तमाम ट्रेनिंग इन दिनों आला अधिकारी अपने जवानों को दे रहे हैं.

soldiers are being trained to deal with flood
जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग

जिले में पिछले साल के बाढ़ के हालात को देखते हुए इस बार प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. पिछले साल बेतवा नदी उफान पर आ जाने से जिले के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने मिला था. प्रशासन के जवान बहुत अधिक जगह पहुंचने में नाकाम साबित हुए थे. इस बार प्रशासन एसी कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता इसलिए बारिश के पहले ही प्रशासन ने अपने जवानों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दी है ताकि जब भी जिले में बाढ़ के हालात बनते हैं तो उनसे निपटा जा सके.

विदिशा। विदिशा की बेतवा नदी घाट पर एसडीआरएफ, होमगार्ड के जवानों का प्रतिदिन अभ्यास कार्यक्रम चल रहा है. इस अभ्यास में जवानों को आपातकालीन समय में बाढ़ आने के समय किस तरह लोगों की जान बचाना है इसकी ट्रेनिंग दी जा रही है.

soldiers are being trained to deal with flood
जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग

10 से 15 जून के बीच मानसून आने वाला है, जिससे पहले जवानों को ट्रेनिंग देकर तैयार किया जा रहा है. कई जवानों को नोकाएं चलवाई जा रही हैं तो कहीं अधिक पानी होने पर लोगों की कैसे जान बचाई जाए या अचानक निचली बस्तियों में अगर पानी जाता है उन बस्तियों से लोगों को कैंसे बाहर निकाला जाए, इस तरह की तमाम ट्रेनिंग इन दिनों आला अधिकारी अपने जवानों को दे रहे हैं.

soldiers are being trained to deal with flood
जवानों को दी जा रही ट्रेनिंग

जिले में पिछले साल के बाढ़ के हालात को देखते हुए इस बार प्रशासन कोई लापरवाही नहीं बरतना चाहता है. पिछले साल बेतवा नदी उफान पर आ जाने से जिले के कई इलाकों में तबाही का मंजर देखने मिला था. प्रशासन के जवान बहुत अधिक जगह पहुंचने में नाकाम साबित हुए थे. इस बार प्रशासन एसी कोई लापरवाही बरतना नहीं चाहता इसलिए बारिश के पहले ही प्रशासन ने अपने जवानों को ट्रेनिंग देना शुरू कर दी है ताकि जब भी जिले में बाढ़ के हालात बनते हैं तो उनसे निपटा जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.