ETV Bharat / state

बलात्कार, हत्या...और सरकारी सिस्टम का सितम - हत्या

विदिशा में सरकारी सिस्टम के सितम की ऐसी घटना सामने आई है जो ना केवल सिस्टम पर सवाल खड़े करता है बल्कि मानवीयता के ऐसे पहलू को भी उजागर करता है जिसे आजकल दरकिनार कर दिया जाता है. पोस्टमॉर्टम के लिए परिजन शव को लेकर 100 किमी. का सफर तय कर लेते हैं.

सरकारी सिस्टम का सितम
author img

By

Published : Oct 31, 2019, 6:49 PM IST

विदिशा। जब सरकारी सिस्टम पूरी तरह से फेल हो जाए तो एक आम आदमी के पास बेबसी के सिवाय और कुछ नहीं बचता. पहले पत्नी के साथ बलात्कार और बाद में विरोध करने पर पति की हत्या. इस घिनौनी और दिल दहलादेने वाली घटना के बाद सरकारी सिस्टम का सलूम भी किसी सितम से कम नहीं था. मौत के बाद जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लटेरी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की गैर मौजूदगी की वजह से शव को सिरोंज भेज दिया गया. अपंग सिस्टम के हाल तो देखिए सिरोंज में भी डॉक्टर नदारद थे.

सरकारी सिस्टम का सितम

सोचिए परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए यहां से वहां भटकते रहे, ना तो कोई एंबुलेंस मिला और ना ही कोई सरकारी वाहन,मजबूरी में परिजन ट्रेक्टर-ट्रॉली में शव को रखकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे. ट्रेक्टर ट्रॉली से परिजन करीब 100 किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं. खैर पोस्टमॉर्टम तो हो जाता है लेकिन इस पूरी घटना ने सरकारी सिस्टम को शर्मसार कर दिया


पत्नी से रेप, पति की हत्या

नवर्दा में एक हैवान अपने दोस्त के साथ मिलकर मुंह बोली भाभी के साथ पहले बलात्कार करता है और बाद में नशे में चूर होकर पति को मौत के घाट उतार देता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस अगले दिन सुबह मौके पर आती है और तब तक शव पड़ा रहता है. इतना ही नहीं पीड़िता को अपना मेडिकल कराने के लिए भी कई अस्पतालों को चक्कर लगाने पड़े.

कार्रवाई के नाम पर आश्वासन

जैसा की हमेशा होता है कि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आता है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मौत के बाद जिस तरह पोस्टमॉर्टम के परिजन शव को लेकर चक्कर काटते रहे ये बेहद ही शर्मनाक था. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है

विदिशा। जब सरकारी सिस्टम पूरी तरह से फेल हो जाए तो एक आम आदमी के पास बेबसी के सिवाय और कुछ नहीं बचता. पहले पत्नी के साथ बलात्कार और बाद में विरोध करने पर पति की हत्या. इस घिनौनी और दिल दहलादेने वाली घटना के बाद सरकारी सिस्टम का सलूम भी किसी सितम से कम नहीं था. मौत के बाद जब शव को पोस्टमॉर्टम के लिए लटेरी लाया गया, लेकिन डॉक्टरों की गैर मौजूदगी की वजह से शव को सिरोंज भेज दिया गया. अपंग सिस्टम के हाल तो देखिए सिरोंज में भी डॉक्टर नदारद थे.

सरकारी सिस्टम का सितम

सोचिए परिजन शव के पोस्टमॉर्टम के लिए यहां से वहां भटकते रहे, ना तो कोई एंबुलेंस मिला और ना ही कोई सरकारी वाहन,मजबूरी में परिजन ट्रेक्टर-ट्रॉली में शव को रखकर अस्पतालों के चक्कर काटते रहे. ट्रेक्टर ट्रॉली से परिजन करीब 100 किलोमीटर का सफर तय कर लेते हैं. खैर पोस्टमॉर्टम तो हो जाता है लेकिन इस पूरी घटना ने सरकारी सिस्टम को शर्मसार कर दिया


पत्नी से रेप, पति की हत्या

नवर्दा में एक हैवान अपने दोस्त के साथ मिलकर मुंह बोली भाभी के साथ पहले बलात्कार करता है और बाद में नशे में चूर होकर पति को मौत के घाट उतार देता है. घटना की जानकारी मिलने के बाद भी पुलिस अगले दिन सुबह मौके पर आती है और तब तक शव पड़ा रहता है. इतना ही नहीं पीड़िता को अपना मेडिकल कराने के लिए भी कई अस्पतालों को चक्कर लगाने पड़े.

कार्रवाई के नाम पर आश्वासन

जैसा की हमेशा होता है कि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आता है. इस मामले में भी कुछ ऐसा ही हुआ. हालांकि पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन मौत के बाद जिस तरह पोस्टमॉर्टम के परिजन शव को लेकर चक्कर काटते रहे ये बेहद ही शर्मनाक था. इस मामले में अस्पताल प्रशासन ने कार्रवाई की बात कही है

Intro:विदिशा लटेरी अमानवीयता की सारी हदें उस समय पार हो जातीं हैं जब सरकारी सिस्टम पत्थर दिल हो जाऐ। महिला के संग बलात्कार हो और विरोध करने पर उसके पति की गला दबाकर हत्या कर दी जाऐ। इस घिनोनी और दिल दहला देने वाली घटना के बाद सरकारी सिस्टम ने जो सलूक किया वो मानव जीवन के लिये शर्मनाक है। पीड़िता के पति को मुरवास थाने से पीएम के लिए लटेरी लाया जाता है जहां डॉक्टरों की गैर मौजूदगी के चलते शव को सिरोंज भेज दिया जाता है जहां सिरोंज में भी डॉक्टर नही मिलते शब के लिए न तो कोई एम्बुलेंस का इंतेजाम कराया जाता है न ही कोई सरकारी वहांन का बल्कि शब को ट्रेक्टर ट्राली से अस्पतालों के चक्कर कटवाए जाते हैं सो किलोमीटर का सफर तय कर मृतक का पीएम हो पाता है जिले के आलाअधिकारियों तक यह मामला पहुंचता है तो अधिकारी अब जांच कराने के आदेश की बात करते दिखते हैं । Body:इतना ही नही जिस महिला से बलात्कर हुआ उस महिला को भी मेडिकल के लिए अस्पतालों के इसी तरह चक्कर लगवाए गए
सोमवार की रात नवर्दा के घर मातम में तब्दील हो गई कारण जब रिश्ते का भाई और दोस्त ही दुशमन बन बैठा। दोस्त के साथ मिलकर मुंह बोली भावी के संग बलात्कार जैसा जघन्य अपराध कर बैठा। जिस्म की हवस और शराब के नशे मे अन्धा होकर दोस्त के साथ मिलकर अपने ही रिश्ते के भाई को मौत के घाट उतार दिया। बलात्कार और हत्या के बाद भी परिवार की परेशानीयों ने कम होने का नाम तक नही लिया। पुलिस महकमें को हत्या और बलात्कार की सूचना कब मिली यह पीडि़ता और पुलिस के अलावा कोई नही जानता। लिहाजा मंगलवार की सुबह  से ही इस घटना ने विक्राल रूप ले लिया और क्षेत्र मे उक्त घटना आग की तरह फेल गई। सूत्रों की माने तो घटना की बारदात के बाद पुलिस महकमा सुबह पहुंचा रात भर मृतक का शव घटना स्थल पर ही पड़ा रहा । Conclusion:हालांकि मुरवास पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया
वहीं मानवता को शर्मसार करने देने वाली बात पर विदिशा स्वास्थ अधिकारी खिलान सिंह ने सिरोंज लटेरी के सरकारी अस्पतालों को जांच के आदेश जारी करे खिलान सिंह भी मानते है शव को भटकाया नही जाता बल्कि डॉक्टर खुद पहुंचकर पीएम करता हैं ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.