विदिशा। विजयदशमी पर्व पर झमाझम बारिश होने से शहर तरबतर हो गया और सड़कों पर पानी बह निकाला. आज दोपहर तक शहर में आसमान साफ रहा और धूप निकली, लेकिन दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट बदली और आसमान में काले घने बादल छा गए. दोपहर करीब 2 बजे से रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो कुछ ही देर में झमाझम बारिश में तब्दील हो गया.
Satna Ravan Pooja:सतना में विजयदशमी पर होती है दशानन पूजा, एक शख्स खुद को बताता है रावण का वंशज
बारिश से मूर्ति विसर्जन और रावण दहन कार्यक्रम में परेशानी: अचानक हुई बारिश से बाजार में लोग भीगते हुए अपने गंतव्य पर पहुंचे, वहीं सड़कों पर पानी भर गया. बारिश से शहर के वातावरण में ठंडक घुली गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटों में, विदिशा जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना बनी हुई है. वहीं रात के समय रावण दहन और मूर्ति विसर्जन में पानी गिरने से परेशानी बढ़ गई है. लोगों का मानना है कि, कई सालों के अंतराल के बाद दशहरे के पर्व पर बारिश देखी जा रही है.