ETV Bharat / state

मोदी सरकार के बजट पर विदिशा वासियों की मिली-जुली प्रतिक्रिया, पूर्व वित्त मंत्री ने बताया नहीं है खास

विदिशा वासियों ने मोदी सरकार द्वारा पेश किए गए दूसरे बजट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दी है. बजट को लेकर कुछ व्यापारियों ने खुश तो कुछ ने नाराजगी जताई .

vidisha-people-reaction-on-the-budget
बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया
author img

By

Published : Feb 1, 2020, 8:55 PM IST

विदिशा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश किया है. वहीं इस बजट को लेकर विदिशा वासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं केंद्र सरकार के इस बजट से व्यापारी ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए.

बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया


विदिशा में व्यापारियों को बजट से जितनी उम्मीदें थीं उतना मोदी सरकार का बजट व्यापारियों के लिए खरा नहीं उतरा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी की जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा. लेकिन बजट में यह बात नहीं हुई. केवल लोभ-लुभाना बजट पेश किया गया है.

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया


वहीं दूसरे व्यापारी ने मोदी बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि हर साल के मुकाबले इस साल का बजट सबसे अच्छा आया है. 2020 के बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. किसानों के लिए कई पिटारा खोला गया.


विदिशा में गृहणी 2020 के बजट से असंतुष्ट नज़र आईं. उनका कहना है कि जितनी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कुछ खास नहीं मिला है. गैस सिलेंडर तो सरकार ने बांट दिए, पर इतने महंगे हो गए हैं कि आज भी लकड़ी जलाना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री 2020 मोदी सरकार का बजट कोई खास बजट नहीं मानते हैं.


पूर्व वित्त मंत्री राघवजी कहते हैं कि बेरोजगारी आर्थिक मंदी पर जोर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इन सबको दरकिनार किया गया है. जीडीपी की बात की गई यह देखने वाली बात होगी कैंसे बढ़ाई जाती है.

विदिशा। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का दूसरा बजट आज पेश किया है. वहीं इस बजट को लेकर विदिशा वासियों में मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली है. वहीं केंद्र सरकार के इस बजट से व्यापारी ज्यादा संतुष्ट नजर नहीं आए.

बजट पर लोगों की प्रतिक्रिया


विदिशा में व्यापारियों को बजट से जितनी उम्मीदें थीं उतना मोदी सरकार का बजट व्यापारियों के लिए खरा नहीं उतरा है. उन्होंने कहा कि उम्मीद की जा रही थी की जीएसटी का सरलीकरण किया जाएगा. लेकिन बजट में यह बात नहीं हुई. केवल लोभ-लुभाना बजट पेश किया गया है.

बजट पर पूर्व वित्त मंत्री की प्रतिक्रिया


वहीं दूसरे व्यापारी ने मोदी बजट पर अपनी राय देते हुए कहा कि हर साल के मुकाबले इस साल का बजट सबसे अच्छा आया है. 2020 के बजट में सभी का ख्याल रखा गया है. किसानों के लिए कई पिटारा खोला गया.


विदिशा में गृहणी 2020 के बजट से असंतुष्ट नज़र आईं. उनका कहना है कि जितनी उम्मीदें की जा रही थी, वैसा कुछ खास नहीं मिला है. गैस सिलेंडर तो सरकार ने बांट दिए, पर इतने महंगे हो गए हैं कि आज भी लकड़ी जलाना पड़ रहा है. मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री 2020 मोदी सरकार का बजट कोई खास बजट नहीं मानते हैं.


पूर्व वित्त मंत्री राघवजी कहते हैं कि बेरोजगारी आर्थिक मंदी पर जोर दिया जाना चाहिए था. लेकिन इन सबको दरकिनार किया गया है. जीडीपी की बात की गई यह देखने वाली बात होगी कैंसे बढ़ाई जाती है.

Intro:मोदी सरकार के बजट पर विदिशा बासियों ने दी अपनी प्रतिक्रिया
व्यापारी नही हुए संतुष्ट व्यापारी मानते है जितनी उम्मीदे इस बजट से थी उतना मोदी सरकार का बजट व्यापारियों के लिए खरा नही उतरा उम्मीद की जा रही थी gst का सरलीकरण होगा यह बात नही हुई केवल लोभलुभाना बजट पेश किया



Body:वहीं दूसरे व्यापारी ने मोदी बजट पर अपनी राय देते हुए कहा हर साल के मुकाबले इस साल का बजट सबसे अच्छा आया है 2020 के बजट में सभी का खयाल रखा गया है किसानों के लिए कई पिटारा खोला गया

विदिशा गृहणी 2020 के बजट से असंतुष्ट नज़र आई गृहणी कहती हैं जितनी उम्मीदे की जा रही थी उतनी उम्मीदों पर मोदी सरकार का बजट खरा नही उतर पाया गेस सिलेंडर तो सरकार ने बांट दिए पर इतने मेंहगे हो गए आज भी लकड़ी जलाना पढ़ रहा है


Conclusion:मध्य प्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री 2020 मोदी सरकार का बजट कोई खास बजट नही मानते राघवभाई जी कहते है बेरोजगारी आर्थिक मंदी पर जोर दिया जाना चाहिए था पर इन सबको दरकिनार किया गया gdp की बात की गई यह देखने वाली बात होगी कैंसे बड़ाई जाती है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.