ETV Bharat / state

आत्माओं को 'ज्ञापन', रेलवे की MST सेवा और जनरल डिब्बे शुरू करने की मांग, अपडाऊनर्स एसोसिएशन ने जताया विरोध - विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन

विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन (Vidisha Updowners Association) ने रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी बेतवा नदी स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्य और पुण्य आत्माओं को एक ज्ञापन अर्पित किया.

आत्माओं को 'ज्ञापन'
आत्माओं को 'ज्ञापन'
author img

By

Published : Sep 12, 2021, 4:41 PM IST

विदिशा। विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन (Vidisha Updowners Association) ने रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी बेतवा नदी स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्य और पुण्य आत्माओं को एक ज्ञापन अर्पित किया. दरअसल विदिशा से भोपाल और अन्य जगहों से अप-डाउन करने वाले लोगों के MST अभी तक रेलवे विभाग द्वारा चालू नहीं हुए हैं. न ही ट्रेन में जनरल कोच सुचारू रूप से शुरू किए गए हैं. जिस वजह से अप-डाउन करने वाले लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.

विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन कहा कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक MST की सुविधा शुरू नहीं हुई. जिंदा लोगों की तरफ से मदद नहीं मिलने पर अब अपडाऊनर्स एसोसिएशन ने मुक्तिधाम पहुंचकर मृत और पुण्य आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ज्ञापन अर्पित किया.

आत्माओं को 'ज्ञापन'
आत्माओं को 'ज्ञापन'

अपडाऊनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन का कहना है कि अपडाऊनर्स एसोसिएशन MST की सुविधा फिर से प्रारंभ कराने के लिए प्रयास कर रहा था. स्टेशन प्रबंधक से लेकर डीआरएम ऑफिस, जीएम ऑफिस जबलपुर, इसके अलावा दिल्ली भी हम लोग गए. कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एमएसटी चालू की तो केवल मेमो में चालू की, उसके लिए हम वापस प्रयास कर रहे थे कि पूर्व की तरह एमएसटी हमें मिल जाए. जिससे हमारे शहर के हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से मदद नहीं मिलने पर कार्यकारिणी ने मुक्तिधाम जाकर ज्ञापन सौंपने का तय किया.

आखिर हटा दिया खरगोन SP को: जेल में आदिवासी युवक की मौत का मामला, सीएम शिवराज बोले- पीड़ितों के साथ न्याय होगा

अपडाऊनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी का कहना है कि जिंदा जनप्रतिनिधियों की आत्मा मर चुकी है, वह हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भारतवर्ष में करोड़ों अपडाऊनर्स हैं. विदिशा में स्टेशन मास्टर के अनुसार, साढ़े 8 हजार अपडाऊनर्स हर रोज सफर करते हैं. MST सेवा शुरू नहीं होने से कई लोगों का रोजगार जा चुका है. कई लोगों को ठेला चलाना पड़ रहा है. जिसके बाद हमने पुण्य-आत्माओं से मदद के लिए प्रार्थना की है.

विदिशा। विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन (Vidisha Updowners Association) ने रविवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन (Protest) किया. एसोसिएशन के पदाधिकारी बेतवा नदी स्थित मुक्तिधाम पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर दिव्य और पुण्य आत्माओं को एक ज्ञापन अर्पित किया. दरअसल विदिशा से भोपाल और अन्य जगहों से अप-डाउन करने वाले लोगों के MST अभी तक रेलवे विभाग द्वारा चालू नहीं हुए हैं. न ही ट्रेन में जनरल कोच सुचारू रूप से शुरू किए गए हैं. जिस वजह से अप-डाउन करने वाले लोगों को काफी समस्या उठानी पड़ रही है.

विदिशा अपडाऊनर्स एसोसिएशन कहा कहना है कि इस संबंध में पूर्व में भी उन्होंने कई बार जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा. लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी अभी तक MST की सुविधा शुरू नहीं हुई. जिंदा लोगों की तरफ से मदद नहीं मिलने पर अब अपडाऊनर्स एसोसिएशन ने मुक्तिधाम पहुंचकर मृत और पुण्य आत्माओं को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए ज्ञापन अर्पित किया.

आत्माओं को 'ज्ञापन'
आत्माओं को 'ज्ञापन'

अपडाऊनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेश सेन का कहना है कि अपडाऊनर्स एसोसिएशन MST की सुविधा फिर से प्रारंभ कराने के लिए प्रयास कर रहा था. स्टेशन प्रबंधक से लेकर डीआरएम ऑफिस, जीएम ऑफिस जबलपुर, इसके अलावा दिल्ली भी हम लोग गए. कई बार ज्ञापन भी दिए लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. एमएसटी चालू की तो केवल मेमो में चालू की, उसके लिए हम वापस प्रयास कर रहे थे कि पूर्व की तरह एमएसटी हमें मिल जाए. जिससे हमारे शहर के हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं. जनप्रतिनिधि और अधिकारियों से मदद नहीं मिलने पर कार्यकारिणी ने मुक्तिधाम जाकर ज्ञापन सौंपने का तय किया.

आखिर हटा दिया खरगोन SP को: जेल में आदिवासी युवक की मौत का मामला, सीएम शिवराज बोले- पीड़ितों के साथ न्याय होगा

अपडाऊनर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अरुण अवस्थी का कहना है कि जिंदा जनप्रतिनिधियों की आत्मा मर चुकी है, वह हमारी ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं. भारतवर्ष में करोड़ों अपडाऊनर्स हैं. विदिशा में स्टेशन मास्टर के अनुसार, साढ़े 8 हजार अपडाऊनर्स हर रोज सफर करते हैं. MST सेवा शुरू नहीं होने से कई लोगों का रोजगार जा चुका है. कई लोगों को ठेला चलाना पड़ रहा है. जिसके बाद हमने पुण्य-आत्माओं से मदद के लिए प्रार्थना की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.