विदिशा। मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान हुआ है. अब लोगों को 3 दिसंबर को काउंटिग का इंतजार है. लेकिन वोटिंग के दौरान कई लोगों ने चुनाव आयोग की जमकर धज्जियां उड़ाईं. विदिशा जिले के सिंरोज में कुछ लोगों ने ईवीएम पर मतदान करते हुए फोटो व वीडियो लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. इसकी शिकायत एक सामाजिक कार्यकर्ता ने सिरोंज एसडीएम से की. इसके बाद एसडीएम ने मामले को तुरंत संज्ञान में लिया. इसकी जानकारी कलेक्टर को भी दी गई. खास बात ये है कि इनमें से अधिकांश मतदाताओं ने बीजेपी को वोट करते हुए दिखाया है.
मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं : शिकायत में मतदान के दौरान प्रदान की गईं पर्चियों का भी उल्लेख किया गया है. गौरतलब है कि मतदान केंद्र पर मोबाइल फोन एवं कैमरा ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बाद भी कुछ मतदाताओं ने मतदान केन्द्र पर मोबाइल ले जाकर ईवीएम से मतदान के दौरान की वीडियो बनाए व फोटो भी लीं. इसके बाद इन लोगों ने इन फोटो व वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल किया. साथ ही अपनी फोटो भी साथ में लगाईं. इस मामले में मतदान केन्द्र पर मौजूद निर्वाचन कर्मियों की भी लापरवाही साबित होती है.
ALSO READ : |
एसडीएम सिंरोंज से की थी शिकायत : शिकायत में कहा गया है कि मत की गोपनीयता भंग करने वालों पर लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128 का उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जाए. इसके बाद सिरोंज एसडीएम ने 17 लोगों पर FIR दर्ज कराई है. इस मामले में सिरोंज एसडीएम हर्षल चौधरी का कहना है कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई की गई है. कलेक्टर ने भी एफआईआर दर्ज होने की पुष्टि की है. वहीं, एडिशनल एसपी समीर यादव का कहना है कि विदिशा पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज किया है. जल्द ही आरोपियों से पूछताछ की जाएगी.