विदिशा। विदिशा के मुस्लिम धर्मगुरुओं ने मुस्लिम समुदाय के लोगों से जुमे की नमाज मस्जिदों की बजाय अपने घरों में ही अदा करने की अपील की है. विदिशा और सिरोंज के काजी ने प्रशासन के हर आदेशों पर पूरी तरह अमल करने और कोरोना वायरस से मिलकर लड़ने की बात कही है.
विदिशा के काजी सैयद साजिद अली ने अपील करते हुए लिखित में आदेश जारी करते हुए कहा है कि सरकार ने 21 दिन का लॉकडाउन करा है. तमाम शहरवासी सहयोग करें और चौक-चौराहे पर भीड़ जमा न होने दें, बहुत ही इमरजेंसी में घरों से निकले. काजी ने मस्जिद में इबादत की जगह घरों में नमाज पढ़ने के लिए कहा है.