विदिशा। अंधविश्वास को हथियार बना कर कई बार मासूम लोगों से ठगी करने के मामले सामने आते रहते हैं. इसी कड़ी में सिरोंज विधानसभा में 2 फर्जी बाबाओं ने संतान दोष को दूर करने के बहाने निसंतान दंपति के घर में पूजा करने के बहाने सोने के जेवर लेकर फरार हो गए. इस मामले को लेकर दंपति ने पुलिस में शिकायत की. पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और फर्जी बाबाओं की तलाश शुरू कर दी है.
पूजा के बहाने की ठगीः जानकारी के अनुसार सिरोंज में लिंक रोड निवासी मनोज श्रीवास्तव के यहां संतान नहीं है. वहीं मनोज के जीजा की बंगला चौराहे पर दुकान है. उनकी दुकान पर 2 फर्जी बाबा पहुंचे. इस दौरान मनोज के जीजा ने उसके घर में कोई संतान न होने की बात फर्जी बाबाओं को बताई और कहा कि इस समस्या का समाधान करने का कोई उपाय बताइए. इसके बाद बाबाओं ने जीजा से मनोज के घर का पता लिखवा कर सिरोंज आ गए. दोपहर करीब 1 बजे ये दोनों ठग मनोज के घर पहुंच गए. बड़े भरोसे के साथ कहा कि छोटी सी पूजा से संतान दोष दूर हो जाएगा, फिर मनोज को मंदिर भेज दिया. वहीं, घर में रुकी मनोज की पत्नी से फर्जी बाबाओं ने कहा कि सोने के जेवर कपड़े में बांधकर पूजा घर में रख दो. फिर उसके बाद फर्जी बाबाओं ने पूजा शुरू की. इधर-उधर के काम बता कर मनोज की पत्नी को पूजा घर से दूर कर दिया, फिर मौका पाकर जेवर की पोटली ले कर आरोपी फरार हो गए. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच प्रारंभ कर रही है.
फर्जी बाबाओं की तलाश शुरूः इस मामले को लेकर टीआई मनोज दुबे ने बताया कि दंपति की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है. आरोपी फर्जी बाबाओं की तलाश शुरू कर दी है.