विदिशा। कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने लटेरी नगर परिषद के वार्ड-दो में बनाए गए कंटेनमेंट का जायजा लिया. यहां उन्होंने मैप टीम से चर्चा की और कंटेनमेंट जोन से निकासी और प्रवेश द्वार को नियंत्रित करने के लिए किए गए प्रबंधों के अलावा सेनिटाइजर दल, कंटेनमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले घरों के सर्वे के लिए गठित दल के संबंध में जानकारियां लीं.
पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा ने कंटेनमेंट जोन में तैनात पुलिस अमले को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी व्यक्ति बिना अनुमति के अन्दर प्रवेश ना करे. इसी प्रकार क्षेत्र के अंदर आने जाने के मार्ग पर एंट्री रजिस्टर करने वालों से उन्होंने चर्चा की और एंट्री को भी देखा.
लटेरी के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ नरेश बघेल ने भी पत्रकारों को संबोधित करते हुए लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, घर में ही रहें और अपनी इम्यूनिटी को मज़बूत रखें.