ETV Bharat / state

सब्जी वाले का कैशलेस सिस्टम व्यापारियों के लिए बना मिसाल - डिजिटल पेंमेंट

विदिशा के एक सब्जी का ठेला लगाने वाला डिजिटल पेंमेंट के जरीए कैशलेस सब्जी बेचने का काम कर रहा है. उन व्यापारियों के लिए अपने आप में एक मिसाल है जो कैशलेस जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से आज भी कतराते नज़र आते हैं.

सब्जीवाले का कैशलेस सिस्टम व्यापारियों के लिए बना मिसाल
author img

By

Published : Oct 1, 2019, 2:00 PM IST

Updated : Oct 1, 2019, 3:30 PM IST

विदिशा। देशभर में व्यापारियों को डिजिटल पेंमेंट के लिए जोर दिया जा रहा है. इसके बावजूद कैशलेस जैसी सुविधा बड़े शोरूम तक ही सिमट कर रह गई है. ऐसे में जिले के एक सब्जी का ठेला लगाने वाला मनोज आज्ञाराम डिजिटल पेंमेंट के जरिए कैशलेश सब्जी बेचने का काम कर रहा है. जो बड़ी दुकानों , व्यापारियों के लिए एक उदाहरण बन गया है.

सब्जीवाले का कैशलेस सिस्टम व्यापारियों के लिए बना मिसाल

कैशलेस सिस्टम से ग्राहक खुश

सब्जी लेने आने वाले ग्राहक इस कैशलेश सिस्टम से बहुत खुश है. ग्राहक बताते है कि सब्जी लेने के लिए घर से पैसे लाने की दिक्कत नहीं होती बल्कि मोबाइल के जरिये आसानी पेमेंट से हो जाता है. जिले का एक छोटा सा सब्जीवाला उन व्यापारियों के लिए अपने आप में एक मिसाल है जो कैशलेश जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से आज भी कतराते नज़र आते हैं.

सब्जी के ठेले पर सभी तरह के डिजिटल पेंमेंट ऐप हैं मौजूद

बीएससी की पढ़ाई करने के बाद 35 वर्षीय मनोज आज्ञाराम कालोनी के चौराहे पर करीब पांच साल से सब्जी का ठेला लगा कर अपना गुजारा कर रहा है. सब्जी लेने आने वाले ग्राहकों को खुल्ले पैसे वापसी की समस्या आती थी. इस वजह से मनोज ने डिजिटल पेंमेंट को चुना. मनोज ने सब्जी के ठेले पर एक नहीं बल्कि सभी तरह के डिजिटल पेंमेंट ऐप मौजूद है. मनोज का कहना है कि यह कैशलेस भुगतान में किसी भी तरह परेशानी नहीं आती है. वहीं ग्राहक और व्यापारी को कुछ कैशबैक भी मिलता है.

विदिशा। देशभर में व्यापारियों को डिजिटल पेंमेंट के लिए जोर दिया जा रहा है. इसके बावजूद कैशलेस जैसी सुविधा बड़े शोरूम तक ही सिमट कर रह गई है. ऐसे में जिले के एक सब्जी का ठेला लगाने वाला मनोज आज्ञाराम डिजिटल पेंमेंट के जरिए कैशलेश सब्जी बेचने का काम कर रहा है. जो बड़ी दुकानों , व्यापारियों के लिए एक उदाहरण बन गया है.

सब्जीवाले का कैशलेस सिस्टम व्यापारियों के लिए बना मिसाल

कैशलेस सिस्टम से ग्राहक खुश

सब्जी लेने आने वाले ग्राहक इस कैशलेश सिस्टम से बहुत खुश है. ग्राहक बताते है कि सब्जी लेने के लिए घर से पैसे लाने की दिक्कत नहीं होती बल्कि मोबाइल के जरिये आसानी पेमेंट से हो जाता है. जिले का एक छोटा सा सब्जीवाला उन व्यापारियों के लिए अपने आप में एक मिसाल है जो कैशलेश जैसी सुविधाओं के इस्तेमाल से आज भी कतराते नज़र आते हैं.

सब्जी के ठेले पर सभी तरह के डिजिटल पेंमेंट ऐप हैं मौजूद

बीएससी की पढ़ाई करने के बाद 35 वर्षीय मनोज आज्ञाराम कालोनी के चौराहे पर करीब पांच साल से सब्जी का ठेला लगा कर अपना गुजारा कर रहा है. सब्जी लेने आने वाले ग्राहकों को खुल्ले पैसे वापसी की समस्या आती थी. इस वजह से मनोज ने डिजिटल पेंमेंट को चुना. मनोज ने सब्जी के ठेले पर एक नहीं बल्कि सभी तरह के डिजिटल पेंमेंट ऐप मौजूद है. मनोज का कहना है कि यह कैशलेस भुगतान में किसी भी तरह परेशानी नहीं आती है. वहीं ग्राहक और व्यापारी को कुछ कैशबैक भी मिलता है.

Intro:हिंदुस्तान भर के व्यापारियों को कैशलेश पर जोर दिया जा रहा है इसके बाबजूद कैशलेस जेंसी सुबिधा आज बड़े शोरूम तक ही सिमट कर रह गई है पूरी तरह जमीन पर यह पहल आज भी सार्थक नही हो पाई ऐंसे में विदिशा के एक सब्जी ठेले वाला कैशलेश के जरिये ही सब्जी बेचने का काम कर रहा है छोटे से सब्जी वाला शहर भर के बड़ी दुकानदारों के लिए एक उदारण बन गया


Body:बीएससी की पढ़ाई करने के बाद 35 वर्षीय मनोज आज्ञाराम कालोनी के चौराहे पर करीब पांच साल से इसी तरह सब्जी का ठेला लगा कर अपना जीबन यापन कर रहे है सब्जी लेने आये ग्राहकों को खुल्ले पैसे वापसी की बड़ी समस्या आती थी इस बजह से उन्होंने कैशलेश जेंसी सुबिधा को चुना इस सब्जी के ठेले पर कोई एक कैशलेश नही बल्कि सभी तरह के कैशलेश एप मौजूद है यहां ग्राहक किसी भी तरह से सब्जी लेकर अपना भुगतान कर सकता है मनोज कहते है यह कैशलेस से न तो भुगतान की दिक्कत आती है बल्कि ग्राहक ओर व्यापारी को कुछ कैशबैक भी मिलता है ।


Conclusion:सब्जी लेने आये ग्राहक भी इस कैशलेश से बहुत खुश है बताते है घर से पैसा लाने की दिक्कत नही बल्कि मोबाइल के जरिये ही पेमेंट आसानी से हो जाता है
विदिशा का एक छोटा सा सब्जी का ठेले वाला उन व्यापारियों के लिए अपने आप मे एक मिसाल है जो बड़े व्यापारी कैशलेश जेंसी सुविधाओं से आज भी कतराते नज़र आते हैं ।
Last Updated : Oct 1, 2019, 3:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.