विदिशा। 18 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर चल रही आशा, उषा कार्यकर्ताओं का सब्र टूट गया और उन्होंने सीएमएचओ कार्यालय में जमकर नारेबाजी की. अपनी मांगों की निराकरण की मांग कर रही आशा, उषा कार्यकर्ताओं की मांग है कि उन्हें नौकरी से न निकाला जाए.
इन कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 18 दिनों से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे है. लेकिन यहां से हमारी जानकारी सरकार को नहीं भेजी जा रही है. हमारी हड़ताल की वजह से क्या काम प्रभावित हो रहे हैं इसके बारे में भी जानकारी नहीं दी गई है. शासन तक हमारी मांगे पहुंच ही नहीं रही है.
हड़ताल पर आशा कार्यकर्ता, 12 सूत्रीय मांगों को लेकर हड़ताल, सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द हमारी मांगों की पूरी की जाए, इधर CMHO का कहना है कि आशा, उषा कार्यकर्ताओं की मांग शासन स्तर पर भेज दी गई है. आशा-कार्यकर्ता अपने काम में जुटे.