ETV Bharat / state

उफनती नदी पार करते वक्त बहे दो युवक, रेस्क्यू टीम को एक मिला, दूसरे की तलाश जारी - mp news vidisha

विदिशा के पीपरहुटा गांव के पास उफनती नदी को पार करते वक्त दो युवक पानी के तेज बहाव में बह गए. सर्च ऑपरेशन के दौरान एक युवक को बचा लिया गया, जबकि दूसरे की तलाश जारी है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीईआरएफ की टीम
author img

By

Published : Sep 15, 2019, 11:24 PM IST

विदिश। विदिशा के पीपरहुटा गांव में उफनती नदी में दो युवकों के तेज बहाव में बह गये, जब ये हदासा हुआ, तब दोनों युवक उफनती नदी को पार कर रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने होम गार्ड टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई. इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीईआरएफ की टीम

दोनों युवक मनोज कुशवाह और संतोष कुशवाह अहमदपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों पीपरहुटा गांव के पास उफनती नदी को पार कर रहे थे, तभी नदी का बहाव तेज होने की वजह से दोनों बह गए. प्रशासन की मदद से दोनों की तलाश के दौरान मनोज कुशवाह एक जाली में फंसा दिखाई दिया और तुरंत ही उसको बचा लिया गया, जबकि संतोष कुशवाहा की तलाश जारी है.

प्रदेश में हो रही अतीवृष्टि के चलते लगतार प्रशासन लोगों को नदी-नालों के करीब जाने से मना कर रहा है, लेकिन लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं.

विदिश। विदिशा के पीपरहुटा गांव में उफनती नदी में दो युवकों के तेज बहाव में बह गये, जब ये हदासा हुआ, तब दोनों युवक उफनती नदी को पार कर रहे थे. जिसकी सूचना ग्रामीणों ने होम गार्ड टीम को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची एसडीईआरएफ की टीम युवकों की तलाश में जुट गई. इस दौरान एक युवक को बचा लिया गया है, जबकि दूसरे की तलाश अब भी जारी है.

सर्च ऑपरेशन के दौरान एसडीईआरएफ की टीम

दोनों युवक मनोज कुशवाह और संतोष कुशवाह अहमदपुर के बताए जा रहे हैं. दोनों पीपरहुटा गांव के पास उफनती नदी को पार कर रहे थे, तभी नदी का बहाव तेज होने की वजह से दोनों बह गए. प्रशासन की मदद से दोनों की तलाश के दौरान मनोज कुशवाह एक जाली में फंसा दिखाई दिया और तुरंत ही उसको बचा लिया गया, जबकि संतोष कुशवाहा की तलाश जारी है.

प्रदेश में हो रही अतीवृष्टि के चलते लगतार प्रशासन लोगों को नदी-नालों के करीब जाने से मना कर रहा है, लेकिन लोग प्रशासन की चेतावनी को नजरअंदाज कर जान जोखिम में डाल रहे हैं. जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं.

Intro:विदिशा की ग्राम पंचायत पीपर हुटा में नदी उफान पर होने से दो युवक तेज बहाब में बह गए प्रशासन को खबर लगते ही गोताखोरों की मदद से यूबको की तलाश की जा रही है एक युवक को ज़िंदा बचाया गया दूसरा युवक की अभी भी तलाश जारी है

Body:मनोज कुशवाह ,ओर संतोष कुशवाह अहमदपुर निवासी बताए जा रहे है दोनों पीपरहुठा ग्राम से नदी पार कर जा रहे थे तब ही नदी के बहाब तेज होने से दोनों युवक वह गए प्रशासन की मदद से दोनों युवकों की तलाश की गई मनोज कुशवाह को एक जाली में फसा पाकर जीवित निकाला जा सका एक युवक की तलाश जारी है Conclusion:जीवित युवक को निकालने के बाद उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.