विदिशा। जिले की श्मशाबाद तहसील के बिंझ गांव में कुंआ में एक युवक की लाश मिलने से गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पुलिस ने पहुंचकर लाश को नगर परिषद सफाईकर्मियों की टीम की मदद से कुंआ से बाहर निकाला.
लाश को निकालकर पहचान कर ली गई है पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू दी है और शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया गया है . परिजनों को सूचना मिलने पर मृतक के पिता ने गांव के लोगों पर अपने बेटे की हत्या करने का आरोप लगाया है.