ETV Bharat / state

फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर वारदात को दिया अंजाम, 400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए बदमाश

फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर चोरों ने 400 ग्राम सोने पर हाथ साफ कर दिया है. जांच का हवाला देकर ज्वेलरी शॉप पर चोर पहुंचे और गोल्ड लेकर फरार हो गए.

400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए बदमाश
author img

By

Published : Oct 5, 2019, 6:58 AM IST

विदिशा। तीन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला सिरोंज के सराफा बाजार का है. यहां मौजूद कुबेर तारण ज्वेलरी दुकान पर तीन चोर फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे. जहां से वह 400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए बदमाश

चोरी की ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई गई है. जब कुबेर तारण ज्वेलरी शॉप पर दुकानदार मालिक का बेटा मौजूद था. तभी तीन फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर दुकान के अंदर घुसे और जांच के लिए दुकान में रखा 400 ग्राम सोना अपने साथ लेकर जाने लगे.

जब दुकान मालिक के बेटे ने पिता को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो फर्जी चोरों ने कहा कि अगर इनकमटैक्स ऑफिसर की कार्रवाई में दखल दोगे तो मोबाइल जब्त कर दुकान को सील कर दिया जाएगा. चोरों की धमकी सुनने के बाद दुकान मालिक का बेटा शांत हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गए.

विदिशा। तीन चोरों ने फिल्मी स्टाइल में चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. मामला सिरोंज के सराफा बाजार का है. यहां मौजूद कुबेर तारण ज्वेलरी दुकान पर तीन चोर फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर पहुंचे. जहां से वह 400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हो गए. घटना के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

400 ग्राम गोल्ड लेकर फरार हुए बदमाश

चोरी की ये घटना शुक्रवार सुबह की बताई गई है. जब कुबेर तारण ज्वेलरी शॉप पर दुकानदार मालिक का बेटा मौजूद था. तभी तीन फर्जी इनकमटैक्स ऑफिसर दुकान के अंदर घुसे और जांच के लिए दुकान में रखा 400 ग्राम सोना अपने साथ लेकर जाने लगे.

जब दुकान मालिक के बेटे ने पिता को सूचना देने के लिए फोन निकाला तो फर्जी चोरों ने कहा कि अगर इनकमटैक्स ऑफिसर की कार्रवाई में दखल दोगे तो मोबाइल जब्त कर दुकान को सील कर दिया जाएगा. चोरों की धमकी सुनने के बाद दुकान मालिक का बेटा शांत हो गया और आरोपी वहां से फरार हो गए.

Intro:इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर की चोरी लाखों का जेवरात ले उड़ेBody:एमपी जिला विदिशा विधानसभा सिरोंज

स्लग। इनकमटैक्स ऑफिसर बनकर की चोरी लाखों का जेवरात ले उड़े

एंकर। सिरोंज विधानसभा

घटना विदिशा ज़िले के सिरोंज की है जहाँ सराफा बाजार में सुबह धन कुबेर तारण ज्वेलरी पर दुकान खोलने के दौरान 3 व्यक्ति चढ़े जिन्होंने खुद को इनकमटैक्स आफिसर बताया यहां तक ये लोग अपने साथ लैपटॉप,वज़न तोलने का इलेक्ट्रॉनिक काटा भी रखे हुए थे जिसपर लगभग 400 ग्राम सोना तोला ओर अपने साथ रख लिया जब लड़के ने अपने पिता को सूचना देने मोबाइल निकाला तो फ़र्ज़ी इनकमटैक्स ऑफिसरों ने मोबाइल ज़ब्त कर कार्रवाई में दखल देने पर दुकान सील करने की बात कही
इस घटना की जानकारी पीड़ित ने सिरोंज थाने में दी जिसके बाद थाना प्रभारी शकुंतला बवानिया ने घटनास्थल का जायजा लिया
बाईट। शकुंतला बावन्या थाना प्रभारी सिरोंजConclusion:अपने साथ लैपटॉप,वज़न तोलने का इलेक्ट्रॉनिक काटा भी रखे हुए थे जिसपर लगभग 400 ग्राम सोना तोला ओर अपने साथ रख लिया जब लड़के ने अपने पिता को सूचना देने मोबाइल निकाला तो फ़र्ज़ी इनकमटैक्स ऑफिसरों ने मोबाइल ज़ब्त कर कार्रवाई में दखल देने पर दुकान सील करने की बात कही
इस घटना की जानकारी पीड़ित ने सिरोंज था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.