विदिशा। बुधवार को प्रदेशभर में बीजेपी ने घंटानाद कार्यक्रम के तहत मध्यप्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला. इसी कड़ी में विदिशा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने सरकार को आड़े हाथों लिया. विदिशा से लौटते वक्त शिवराज सिंह ने बाढ़ पीड़ित कुछ बस्तियों का निरीक्षण कर किसानों के प्रति संवेदना व्यक्त की. निरीक्षण के बाद शिवराज सिंह ने सोशल मीडिया के जरिये एक बार फिर सरकार पर निशाना साधा.
शिवराज सिंह ने कमलनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 'आप और आपके मंत्रिमंडल के सदस्य बाहर निकल कर जरा इस तबाही को देखें. फसलें खराब होने के साथ ही किसानों की जिंदगी और उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया है. इन किसानों की फसलों का तुरंत सर्वे कर तत्काल राहत देकर नुकसान की भरपाई करनी चाहिये.
वहीं दूसरे पोस्ट में लिखा कि,' शिवराज नहीं, किसान भाई खुद अपने मुंह से कह रहे हैं कि हमारी दुर्दशा देखने और मदद करने के लिए सरकार का कोई आदमी अब तक नहीं पहुंचा है. मैं पूछना चाहता हूं कि किस बात का इंतजार किया जा रहा है?, किसानों की हितैषी बनने वाली सरकार क्या ऐसे किसानों का भला करेगी?
पूर्व मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा से लौटते वक्त जतरापूरा बस्ती में पहुंचकर लोगों के हालचाल जानें. वहीं बारिश से जो कच्चे मकान ढह गए उनकी भी चिंता व्यक्त करते हुए नगर पालिका से मुआवजे की बात कही. इस दौरान शिवराज सिंह ने कटाक्ष करते हुए कहा जनता में त्राही- त्राही मची है और सरकार ढोल बजा रही है.